facebookmetapixel
भारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीन

टिकाऊ ग्रोथ रेट पर होगा रिजर्व बैंक का जोर, महंगाई दर 4 फीसदी के लक्ष्य पर लाने की जरूरत: RBI बुलेटिन

RBI रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमुख महंगाई दर दिसंबर में घटकर 3.8 प्रतिशत हो गई, जो 4 साल से ज्यादा समय का निचला स्तर है। यह नवंबर में 4.1 प्रतिशत थी।

Last Updated- January 18, 2024 | 9:41 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि दर कम से कम 7 प्रतिशत रखते हुए विकास की गति बरकरार रखना मुख्य मकसद होगा। साथ ही रिजर्व बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर प्रकाशित रिपोर्ट में यह भी कहा है कि दूसरी तिमाही तक प्रमुख महंगाई दर 4 प्रतिशत के लक्ष्य पर लाने की भी जरूरत है।

मुख्य रूप से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘संभावित उत्पादन गति पकड़ रहा है और इसके साथ वास्तविक उत्पादन इसके ऊपर चल रहा है। हालांकि यह अंतर मामूली है’, जिससे संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है।

डिप्टी गवर्नर माइकल पात्र सहित रिजर्व बैंक के स्टाफ द्वारा लिखी गई रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सरकार की ओर से पूंजीगत व्यय के माध्यम से निवेश बढ़ाने को साझेदारी मिलने और यहां तक कि कॉर्पोरेट सेक्टर द्वारा इसका नेतृत्व लेने की जरूरत है, जिसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पूरक होगा।’

यह विचार भारतीय रिजर्व बैंक के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते।

दिसंबर महीने में महंगाई दर नवंबर के 5.6 प्रतिशत से बढ़कर 5.7 प्रतिशत हो गई है। महंगाई दर के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए लेख में कहा गया है कि यह मुख्य रूप से प्रतिकूल आधार के असर के कारण हुआ है।

इसमें कहा गया है, ‘कुल मिलाकर सीपीआई की नकारात्मक गति मासिक आधार पर खाद्य कीमतों में 73 आधार अंक पर गिरावट की वजह से थी।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमुख महंगाई दर दिसंबर में घटकर 3.8 प्रतिशत हो गई, जो 4 साल से ज्यादा समय का निचला स्तर है। यह नवंबर में 4.1 प्रतिशत थी।

2023-24 में भारत की राष्ट्रीय आय को लेकर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के पहले अग्रिम आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि इस रिपोर्ट से खपत से निवेश में बदलाव के संकेत मिलते हैं।

इसमें कहा गया है कि सरकार के पूंजीगत व्यय पर जोर से निजी निवेश बढ़ना शुरू हुआ है, जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है। इसमें कहा गया है, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2023-24 में उम्मीद से अधिक मजबूत रहने का अनुमान है। यह वृद्धि उपभोग से निवेश की ओर बदलाव पर आधारित है।’

इस संदर्भ में रिपोर्ट में कहा गया है कि आवास बाजार में एक दशक से ज्यादा समय की तुलना में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है और रियल एस्टेट लचीला व उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहा है।

First Published - January 18, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट