facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’

Zoho के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने भारत की विदेशी टेक निर्भरता कम करने के लिए 10 साल का ‘नेशनल मिशन फॉर टेक रेजिलिएंस’ शुरू करने की बात कही।

Last Updated- November 10, 2025 | 8:15 AM IST
META layoffs
Representative Image

भारत की विदेशी टेक्नॉलजी पर निर्भरता को लेकर बढ़ रही चर्चाओं के बीच Zoho के संस्थापक श्रीधर वेम्बू (Zoho founder Sridhar Vembu) ने देश के लिए एक दीर्घकालिक समाधान पेश किया है। वेम्बू ने कहा है कि अगर अमेरिका-आधारित बड़ी टेक कंपनियां- जैसे Google, Meta या Microsoft- भारत पर अपने प्लेटफॉर्म बंद कर दें तो उसका असर केवल सोशल मीडिया पर नहीं होगा, बल्कि बहुत गहरा होगा।

यह टिप्पणी उद्योगपति हर्ष गोयंका के एक कल्पनाशील एक्स (X) पोस्ट के जवाब में आई, जिसमें उन्होंने लिखा था कि “सोचिए अगर किसी समय अमेरिका भारत पर X, Google, Instagram, Facebook या ChatGPT जैसे प्लेटफॉर्म बंद कर दे – यह कितना चिंताजनक हो सकता है।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वेम्बू ने कहा कि समस्या ऐप तक सीमित नहीं है। उन्होंने लिखा, “हमारी निर्भरता ऑपरेटिंग सिस्टम, चिप्स और फैब तक फैली हुई है – यह और भी गहरा है।” वेम्बू ने एक “10 साल का नेशनल मिशन फॉर टेक रेजिलिएंस” की आवश्यकता बताई और कहा कि यह संभव है।

Zoho के संस्थापक का मानना है कि अगर किसी बड़े विदेशी प्लेटफॉर्म पर अचानक रोक लगती है तो संचार, वित्त और अन्य जरूरी ऑनलाइन सेवाओं पर बड़ा असर पड़ सकता है। सरकारी सेवाओं से लेकर व्यापार तक कई क्षेत्र आज विदेशी क्लाउड, मोबाइल OS और अन्य बुनियादी तकनीकों पर निर्भर हैं। इसीलिए कुछ लोग और विशेषज्ञ लंबे समय से यही कहते रहे हैं कि सिर्फ ऐप बनाने से काम नहीं चलेगा- हमें चिप्स, फैब, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर और नींव-स्तर की तकनीकों में निवेश करना होगा।

वेम्बू का सुझाव इन पुरानी आवाज़ों को दोहराता है: असली स्वायत्तता के लिए देश को बुनियादी तकनीकी क्षमताएं विकसित करनी होंगी। कुछ उपयोगकर्ताओं और विशेषज्ञों ने इस विचार का समर्थन किया, जबकि कुछ ने कहा कि वैश्विक टेक-इकोसिस्टम में फंसे बिना इससे निकलना आसान नहीं है।

इस बहस से साफ हुआ कि डिजिटल सुरक्षा अब सिर्फ आर्थिक या तकनीकी मुद्दा नहीं रह गया- यह राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीति का भी सवाल बन गया है। वेम्बू की अपील इस बात पर जोर देती है कि भारत को अगले दशक में तकनीकी आत्मनिर्भरता और स्थिरता की दिशा में योजनाबद्ध प्रयास करने होंगे।

First Published - November 10, 2025 | 7:42 AM IST

संबंधित पोस्ट