facebookmetapixel
28% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 Tata Stocks, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटएयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काममौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजहIPO Listing Today: आनंद राठी और सोलरवर्ल्ड एनर्जी के शेयरों ने बाजार में की जोरदार शुरुआतNPS से UPS में स्विच करने का आज आखिरी मौका, सब्सक्राइबर्स जान लें ये जरूरी बातेंFY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी की मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!

नकदी की कमी को कम करने के लिए RBI ने आज दो बार VRRR नीलामी की

पहली बार एक दिन में दो VRRR की नीलामी

Last Updated- February 06, 2024 | 10:44 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज पहली बार एक दिन में दो ओवरनाइट वैरिएबल रेट रिवर्स रीपो (VRRR) की नीलामी की। इसका उद्देश्य बैंकिंग प्रणाली में नकदी को कम करना था। बीते चार महीनों से नकदी की तंगी व्यापक रूप से बनी हुई थी। मार्कैट के साझेदारों ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने दिन में बैंकों को कोष जारी किए जाने के कारण VRRR की दूसरी नीलामी की।

केंद्रीय बैंक बुधवार को 50,000 करोड़ रुपये की अन्य VRRR नीलामी भी करेगा। पहली नीलामी को कम मांग प्राप्त हई। इसमें बैंकों ने 75,000 करोड़ रुपये की अधिसूचना पर 27,538 करोड़ रुपये जमा कराए।

हालांकि दूसरी नीलामी में अच्छी मांग रही। बैंकों ने दूसरी नीलामी में 41,804 करोड़ रुपये जमा कराए जबकि अधिसूचित राशि 50,000 करोड़ रुपये थी। बैंकों ने भारित औसत दर 6.49 प्रतिशत पर कोष जमा कराया।

सरकारी बैंक के एक डीलर ने बताया, ‘भारतीय रिजर्व बैंक को यह जरूर जानकारी होगी कि बैंकों को इस दिन फंड हासिल होने वाला है। इसलिए रिजर्व बैंक ने दूसरी नीलामी की थी।’ भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बैंकिंग प्रणाली में नकदी की कमी 1.21 लाख करोड़ रुपये थी। हालांकि कर की अदायगी किए जाने के कारण 24 जनवरी को नकदी की कमी रिकॉर्ड स्तर 3.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी।

बाजार के साझेदार के अनुसार इस सप्ताह के दौरान नकदी की कमी 1.50 लाख करोड़ रुपये से कम रहने की उम्मीद है। निजी बैंक के एक डीलर ने बताया, ‘अगले सप्ताह से कर जमा किए जाने के कारण नकदी का अंतर फिर बढ़ सकता है।’

उन्होंने बताया, ‘सरकार करीब 4 लाख करोड़ रुपये का संचयन कर रही है। यह मार्च के अंत तक खर्च की जा सकती है। लिहाजा तब तक नकदी की यथास्थिति कायम रहेगी।’ भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को VRRR घोषणा किए जाने के बाद मार्केट असमंजस में था। मार्केट के साझेदार ने बताया कि केंद्रीय बैंक रेपो दर के मुकाबले ओवरनाइट मनी मार्केट की दर गिरने के कारण VRRR नीलामी कर रहा है। अभी रेपो दर 6.50 प्रतिशत है।

First Published - February 6, 2024 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट