facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

नकदी की कमी को कम करने के लिए RBI ने आज दो बार VRRR नीलामी की

पहली बार एक दिन में दो VRRR की नीलामी

Last Updated- February 06, 2024 | 10:44 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज पहली बार एक दिन में दो ओवरनाइट वैरिएबल रेट रिवर्स रीपो (VRRR) की नीलामी की। इसका उद्देश्य बैंकिंग प्रणाली में नकदी को कम करना था। बीते चार महीनों से नकदी की तंगी व्यापक रूप से बनी हुई थी। मार्कैट के साझेदारों ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने दिन में बैंकों को कोष जारी किए जाने के कारण VRRR की दूसरी नीलामी की।

केंद्रीय बैंक बुधवार को 50,000 करोड़ रुपये की अन्य VRRR नीलामी भी करेगा। पहली नीलामी को कम मांग प्राप्त हई। इसमें बैंकों ने 75,000 करोड़ रुपये की अधिसूचना पर 27,538 करोड़ रुपये जमा कराए।

हालांकि दूसरी नीलामी में अच्छी मांग रही। बैंकों ने दूसरी नीलामी में 41,804 करोड़ रुपये जमा कराए जबकि अधिसूचित राशि 50,000 करोड़ रुपये थी। बैंकों ने भारित औसत दर 6.49 प्रतिशत पर कोष जमा कराया।

सरकारी बैंक के एक डीलर ने बताया, ‘भारतीय रिजर्व बैंक को यह जरूर जानकारी होगी कि बैंकों को इस दिन फंड हासिल होने वाला है। इसलिए रिजर्व बैंक ने दूसरी नीलामी की थी।’ भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बैंकिंग प्रणाली में नकदी की कमी 1.21 लाख करोड़ रुपये थी। हालांकि कर की अदायगी किए जाने के कारण 24 जनवरी को नकदी की कमी रिकॉर्ड स्तर 3.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी।

बाजार के साझेदार के अनुसार इस सप्ताह के दौरान नकदी की कमी 1.50 लाख करोड़ रुपये से कम रहने की उम्मीद है। निजी बैंक के एक डीलर ने बताया, ‘अगले सप्ताह से कर जमा किए जाने के कारण नकदी का अंतर फिर बढ़ सकता है।’

उन्होंने बताया, ‘सरकार करीब 4 लाख करोड़ रुपये का संचयन कर रही है। यह मार्च के अंत तक खर्च की जा सकती है। लिहाजा तब तक नकदी की यथास्थिति कायम रहेगी।’ भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को VRRR घोषणा किए जाने के बाद मार्केट असमंजस में था। मार्केट के साझेदार ने बताया कि केंद्रीय बैंक रेपो दर के मुकाबले ओवरनाइट मनी मार्केट की दर गिरने के कारण VRRR नीलामी कर रहा है। अभी रेपो दर 6.50 प्रतिशत है।

First Published - February 6, 2024 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट