facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

नवंबर में मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़कर हुआ 56, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P ने बताई बड़ी वजह

सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार लगातार आठवें महीने बढ़ा और बेहतर मांग के कारण नियुक्तियां तेजी हुई हैं।

Last Updated- December 01, 2023 | 11:08 PM IST
manufacturing PMI

भारत का विनिर्माण क्षेत्र नवंबर में मजबूत ढंग से आगे बढ़ा। विनिर्माण क्षेत्र में गतिविधियां मांग बढ़ने और कीमतों का दबाव सुस्त पड़ने से बेहतर हुईं। एसऐंडपी के शुक्रवार को जारी सर्वेक्षण के मुताबिक पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) बढ़कर 56 रहा। यह अक्टूबर में आठ महीने के न्यूनतम स्तर 55.5 पर था।

वैश्विक रेंटिंग एजेंसी के मुताबिक, ‘अक्टूबर की सुस्ती के बाद उत्पादन में वृद्धि हुई। इसका प्रमुख कारण ग्राहकों से मजबूत मांग आना और आपूर्ति के लिए अनुकूल श्रृंखला होने से उत्पादन बढ़ना है। इस दौरान महंगाई का दबाव भी घटा। ज्यादातर कंपनियों के अक्टूबर के बाद से शुल्क में बदलाव नहीं करने के कारण इस मद में मामूली वृद्धि हुई। शुल्क में सात फीसदी से कम विनिर्माताओं ने वृद्धि की थी। इन विनिर्माताओं ने मांग बढ़ने, श्रम की लागत अधिक होने और उत्पादन प्रक्रिया में उच्च गुणवत्ता की वस्तुओं के इस्तेमाल शुल्क में वृद्धि की थी।’

नवंबर में सूचकांक 29 महीने भी 50 के स्तर से ऊपर रहा। इसमें 50 से अधिक का सूचकांक विस्तार और इससे नीचे का स्तर गिरावट का संकेत देता है। सर्वेक्षण के अनुसार नवंबर में भारतीय सामान निर्माताओं के नए काम के ऑर्डर में खास रूप से इजाफा हुआ।

सर्वेक्षण में शामिल कंपनियों के अनुसार आमतौर पर सकारात्मक मांग का रुझान, ग्राहकों की अधिक मांग और बाजार की अनुकूल दशाएं कायम रहीं।

सर्वेक्षण के मुताबिक, ‘निर्यात के नए कारोबार में मजबूती के रुझान नजर आए जबकि इसमें नवंबर में सुस्ती आई। निर्यात के नए आर्डर लगातार 20वें महीने मजबूत हुए लेकिन जून के मुकाबले सबसे कम वृद्धि दर रही। उधर कंपनियों ने अफ्रीका, एशिया, यूरोप और अमेरिका से ज्यादा नए कारोबार मिलने का संकेत दिया।’

हालिया परिणामों की प्रमुख खासियत महंगाई का दबाव कम होना था। हालांकि औसत क्रय लागत फिर से बढ़ गई है, मुद्रास्फीति की दर मौजूदा 40-महीने की वृद्धि के क्रम में सबसे कम रही।

सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार लगातार आठवें महीने बढ़ा। कैलेंडर वर्ष 2023 की समाप्ति पर नए आर्डर आने के चरण में हैं और बेहतर मांग के कारण नियुक्तियां तेजी हुई हैं।

एसऐंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र एसोसिएट निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि भारत के विनिर्माण उद्योग ने नवंबर में अपना मजबूत प्रदर्शन कायम रखा। उत्पादन में वृद्धि की गति फिर से बढ़ गई।

उन्होंने कहा कि कंपनियों की घरेलू तथा विदेश दोनों जगह से नए व्यवसाय को सुरक्षित करने की क्षमता, इस क्षेत्र की सफलता के लिए केंद्रीय बनी रही। निरंतर नए ऑर्डर मिलना क्षेत्र के श्रम बाजार के लिए अच्छी खबर बनी हुई है। भर्तियां भी बढ़ी हैं।

लीमा ने कहा, ‘विस्तारित क्षमताओं, बढ़ते कार्यभार तथा तैयार माल के भंडार को फिर से भरने की आवश्यकता ने सामूहिक रूप से संकेत दिया कि भारत की विनिर्माण अर्थव्यवस्था स्पष्ट रूप से अच्छी स्थिति में है क्योंकि 2023 खत्म होने की कगार पर है। 2024 में निरंतर मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।’

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) का आंकड़ा जारी होने के एक दिन बाद नवंबर विनिर्माण पीएमआई का शानदार प्रदर्शन रहा है।

First Published - December 1, 2023 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट