facebookmetapixel
इस साल आईपीओ से पूंजी जुटाने का बनेगा नया रिकॉर्ड, 93 फर्मों से ₹1.6 लाख करोड़ जुटाने की उम्मीदIMF जल्द करेगा भारत के राष्ट्रीय लेखा डेटा की ‘सी’ रेटिंग का अपग्रेडIndia US trade deal: अमेरिका संग व्यापार करार साल के अंत तक! ज्यादातर लंबित मामले सुलझेवैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की जीडीपी में जबरदस्त उछाल, दूसरी तिमाही में 8.2% की वृद्धिक्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX का डेटा लीक, थर्ड पार्टी सेवा में लगी सेंध; फंड और केवाईसी सुरक्षितBlack Friday Sale: कारोबार में आएगा उछाल, मॉल और ब्रांडों को बिक्री में दो अंकों की बढ़त की उम्मीद10 बड़े शहरों में 10 वर्ष में प्रदूषण से हो रहा बुरा हाल, कोई शहर नहीं सुरक्षित रहाWPL बोली के बाद दीप्ति शर्मा की ब्रांड वैल्यू में 30% की नई छलांग, बनी बड़े ब्रांडों की पहली पसंदAI से तैयार फर्जी केस संदर्भ? सुप्रीम कोर्ट ने जांच पर जताई सहमतिडिफेंस मॉर्डनाइजेशन पर जोर, बजट में 20% बढ़ोतरी की मांग; निर्यात भी दोगुना करने का लक्ष्य

Jobs Outlook: लॉजिस्टिक, ई-कॉमर्स की अगुवाई में दूसरी छमाही में भर्तियां 7% बढ़ने की उम्मीद

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि कोयंबटूर, गुरुग्राम, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद रोजगार के प्रमुख केंद्र हैं।

Last Updated- November 25, 2024 | 6:23 PM IST
Indian Flexi Staffing Industry

Jobs Outlook: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में 59 प्रतिशत नियोक्ताओं ने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि अक्टूबर, 2024 – मार्च, 2025 के दौरान लॉजिस्टिक, ई-कॉमर्स और विनिर्माण क्षेत्र की अगुवाई में कार्यबल 7.1 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

टीमलीज सर्विसेज की ‘अक्टूबर, 2024 से मार्च, 2025 के लिए रोजगार परिदृश्य रिपोर्ट’ के अनुसार, करीब 22 प्रतिशत नियोक्ता अपने मौजूदा कार्यबल को बनाए रखेंगे। रिपोर्ट प्राथमिक और द्वितीयक शोध पर आधारित है, जिसमें 20 शहरों में 23 उद्योगों के 1,307 नियोक्ताओं से राय ली गई। इसमें कहा गया कि ये निष्कर्ष एक गतिशील भर्ती परिदृश्य का संकेत देते हैं, जहां उद्योग विशिष्ट मांग और व्यापक आर्थिक कारक रोजगार के रुझान को महत्वपूर्ण रूप से आकार दे रहे हैं।

लॉजिस्टिक क्षेत्र 14.2 प्रतिशत शुद्ध रोजगार वृद्धि के साथ सबसे आगे है। इस क्षेत्र की 69 प्रतिशत कंपनियां कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। लॉजिस्टिक के बाद ईवी और ईवी अवसंरचना (12.1 प्रतिशत), कृषि तथा कृषि रसायन (10.5 प्रतिशत), और ई-कॉमर्स तथा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप (8.9 प्रतिशत) का स्थान है। इसके अलावा वाहन उद्योग में 8.5 प्रतिशत और खुदरा क्षेत्र में 8.2 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है।

Also read: कंजम्प्शन थीम पर बनेगा मुनाफा! Trent, ABFRL, Indian Hotels समेत इन 10 स्टॉक्स में BUY की सलाह; नोट करें टारगेट्स

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि कोयंबटूर, गुरुग्राम, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद रोजगार के प्रमुख केंद्र हैं। टीमलीज स्टाफिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कार्तिक नारायण ने कहा कि रोजगार परिदृश्य तेजी से प्रौद्योगिकी और नीति-संचालित बदलावों से आकार ले रहा है। कार्यबल को स्थापित शहरी केंद्रों से लेकर उभरते शहरों तक लॉजिस्टिक, ईवी और प्रौद्योगिकी स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों की मांग को पूरा करने के लिए ढाला जा रहा है।

First Published - November 25, 2024 | 6:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट