facebookmetapixel
वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की जीडीपी में जबरदस्त उछाल, दूसरी तिमाही में 8.2% की वृद्धिक्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX का डेटा लीक, थर्ड पार्टी सेवा में लगी सेंध; फंड और केवाईसी सुरक्षितBlack Friday Sale: कारोबार में आएगा उछाल, मॉल और ब्रांडों को बिक्री में दो अंकों की बढ़त की उम्मीद10 बड़े शहरों में 10 वर्ष में प्रदूषण से हो रहा बुरा हाल, कोई शहर नहीं सुरक्षित रहाWPL बोली के बाद दीप्ति शर्मा की ब्रांड वैल्यू में 30% की नई छलांग, बनी बड़े ब्रांडों की पहली पसंदAI से तैयार फर्जी केस संदर्भ? सुप्रीम कोर्ट ने जांच पर जताई सहमतिडिफेंस मॉर्डनाइजेशन पर जोर, बजट में 20% बढ़ोतरी की मांग; निर्यात भी दोगुना करने का लक्ष्यट्रंप ने की बड़ी घोषणा: सभी ‘थर्ड वर्ल्ड’ देशों से प्रवासियों को स्थायी रूप से अमेरिका आने से रोकेंगे4-5 दिसंबर को भारत आएंगे पुतिन, कारोबार पर होगी बात; दोनों देशों के बीच होंगे कई समझौतेIWG का मेगा प्लान: भारत में वर्कस्पेस पोर्टफोलियो 250 केंद्रों से भी आगे बढ़ेगा, टॉप-3 बाजार बनाने की तैयारी

पूंजीगत व्यय में 32% उछाल से केंद्र का राजकोषीय घाटा 8.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों में कर राजस्व बजट अनुमान (बीई) का 45 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले वर्ष यह 50 प्रतिशत था

Last Updated- November 28, 2025 | 10:20 PM IST
fiscal deficit
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

वित्त वर्ष 2025-26 के पहले 7 महीनों में सरकार का राजकोषीय घाटा बढ़कर 8.25 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो बजट अनुमान का 52.6 प्रतिशत है।  पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में यह 46.5 प्रतिशत था।  लेखा महानियंत्रक (सीजीए) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2026 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान पूंजीगत व्यय में पिछले वर्ष की तुलना में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसकी वजह से घाटा बढ़ा है।

पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों में कर राजस्व बजट अनुमान (बीई) का 45 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले वर्ष यह 50 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2026 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान सकल कर राजस्व में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, हालांकि अक्टूबर में वृद्धि लगभग 13 प्रतिशत थी। इसमें आयकर में 6.9 प्रतिशत और कॉर्पोरेट कर संग्रह में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है।

Also Read: सरकारी बॉन्डों की साप्ताहिक नीलामी सफल, रुपये के लिए जुलाई के बाद नवंबर सबसे खराब

विशेषज्ञों ने कहा कि बजट के 42.7 लाख करोड़ रुपये सकल कर राजस्व संग्रह का लक्ष्य पूरा करना मुश्किल होगा क्योंकि इसके लिए वित्त वर्ष 2026 में नवंबर से मार्च के दौरान सालाना आधार पर 22 प्रतिशत वृद्धि की जरूरत है। इक्रा लिमिटेड की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘बाद की समय सीमा के हिसाब से व्यक्तिगत आयकर के आधार का असर काफी हद तक सामान्य हो गया है। इसे देखते हुए वित्त वर्ष 2026 के बजट अनुमान को पूरा करने के लिए शेष महीनों में 24 प्रतिशत की तेज वृद्धि चुनौतीपूर्ण लगती है। विशेष रूप से सीजीएसटी संग्रह को वित्त वर्ष के अंतिम 5 महीनों के दौरान 18 प्रतिशत तक बढ़ने की जरूरत होगी। इससे लक्ष्य में चूक की संभावना बनती है।’

सार्वजनिक व्यय पर जोर के कारण पूंजीगत व्यय बजट लक्ष्य के 55 प्रतिशत पर पहुंच गया है और वित्त वर्ष 2026 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 6.2 लाख करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। वहीं पिछले साल की समान अवधि में बजट अनुमान का 42 प्रतिशत खर्च हुआ था।

 बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि पूंजीगत व्यय को बजट अनुमान के मुताबिक बनाए रखने के लिए इस वित्त  वर्ष के शेष महीनों में इसमें 14 प्रतिशत कटौती करनी होगी।

First Published - November 28, 2025 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट