facebookmetapixel
SuperTrend Breakout: Bajaj Auto, Hexaware समेत 5 बड़े शेयरों में जबरदस्त तेजी का संकेत! देखें चार्टमहारत्न PSU Stock पर मोतीलाल ओसवाल ने दिया ₹370 का टारगेट, SNG प्रोजेक्ट बनेगा गेमचेंजर!रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत दौरे पर, द्विपक्षीय मसलों पर होगी बातचीतTata Motors का शेयर नई ऊंचाई पर, दूसरी तरफ TMPV बुरी तरह फिसला, क्या है वजह?फुल एंड फाइनल सेटलमेंट और लीव इनकैशमेंट अब नई तरह से मिलेगा! नए लेबर कोड में बड़ा बदलावSIR Form: क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में है? 2003 की लिस्ट से ऐसे फटाफट करें जांचApple Store अब नोएडा में भी, चेक करें कब और कहां खुलेगा आउटलेटUS में 19 देशों के ग्रीन कार्ड की होगी तुरंत समीक्षा, DC में नेशनल गार्ड पर हमले के बाद ट्रंप प्रशासन का आदेशMeesho IPO: ₹105-111 के बीच तय हुआ प्राइस बैंड; जानें GMP, ऑफर फॉर सेल और अन्य अहम जानकारीGold-Silver Price Today: सोने के भाव ने छुआ ₹1,26,000 का स्तर, चांदी भी हुई महंगी

Gold-Silver Price Today: सोने के भाव ने छुआ ₹1,26,000 का स्तर, चांदी भी हुई महंगी

Gold Silver Price: आज सोने के वायदा भाव 1,26,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,63,750 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- November 28, 2025 | 10:36 AM IST
Gold and Silver rate today
Representative Image

Gold and Silver Rate Today, November 28: सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,26,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,63,750 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 225 रुपये की तेजी के साथ 1,25,729 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,25,504 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 429 रुपये की तेजी के साथ 1,25,933 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,26,283 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,25,729 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 1,383 रुपये की तेजी के साथ 1,63,850 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,62,467 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,283 रुपये की तेजी के साथ 1,63,750 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,65201 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,63,550 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़े सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 4,163.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,165.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 22.20 डॉलर की तेजी के साथ 4,187.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 53.07 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 52.91 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.90 डॉलर की तेजी के साथ 53.82 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.86 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।

MCX, Comex पर Gold and Silver rate

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,25,729 1,25,504 1,25,933
चांदी 1,63,850 1,62,467 1,63,750
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,163.40 4,165.20 4,187.40
चांदी 53.07 52.91 53.82

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - November 28, 2025 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट