facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

चुनावी महीनों में चिंता का विषय बनेगी महंगाई, खाद्य कीमतों को काबू करने की पूरी कोशिश कर रही केंद्र सरकार

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले महीनों में महंगाई दर का प्रबंधन इस बात पर निर्भर होगा कि रबी की फसल कैसी होती है और मौसम किस तरह का रहता है।

Last Updated- April 04, 2024 | 10:47 PM IST
WPI, Inflation

देश में 7 चरणों में आम चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर काबू रखना सरकार की बड़ी प्राथमिकता है। खाद्य वस्तुओं की कीमत का सीधा प्रभाव मतदाताओं के मतदान पर पड़ता है। इसके पहले 3 ऐसे मौके रहे हैं, जब खाद्य महंगाई के कारण सरकारें सत्ता से बाहर हुई हैं।

पिछले करीब 1 साल से केंद्र सरकार ने खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर काबू पाने के लिए कई कदमों की घोषणा की है। इसमें निर्यात पर प्रतिबंध लगाना, मार्च 2025 तक ज्यादातर दलहन और खाद्य तेल का शुल्क मुक्त आयात, गन्ने के रस से एथनॉल बनाने पर रोक लगाना, जिससे चीनी की पर्याप्त घरेलू आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, शामिल है।

इसके साथ ही पैकेज्ड गेहूं, चावल, आटा, चने की दाल की बिक्री भारत ब्रांड के तहत की गई और उन्हें लोगों को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया गया।

दरों पर काबू पाने के लिए सरकार के पास उपलब्ध गेहूं और चावल के स्टॉक को भी बाजार में उतारा गया।

बहरहाल ज्यादातर विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले महीनों में महंगाई दर का प्रबंधन इस बात पर निर्भर होगा कि रबी की फसल कैसी होती है और मौसम किस तरह का रहता है। अप्रैल से जून महीने के दौरान बहुत ज्यादा और अचानक तापमान बढ़ने से कीमतें बढ़ सकती हैं।

खासकर सब्जियों और खराब होने वाली खाद्य वस्तुओं की कीमत पर इसका असर होगा। इसमें अच्छी खबर यह है कि अब तक सभी संकेतकों से पता चलता है कि 2024 में दक्षिण पश्चिम मॉनसून सामान्य रह सकता है क्योंकि विनाशकारी अल नीनो का असर कम हो रहा है और फायदेमंद ला नीना का असर होने को है।

First Published - April 4, 2024 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट