facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

रिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लान

गूगल और अल्फाबेट के मुख्य कार्या​धिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत के डिजिटल भविष्य को रफ्तार देने के गूगल के प्रयास में रिलायंस लंबे समय का साथी रही है

Last Updated- October 30, 2025 | 11:45 PM IST
Google and Relaince

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड के जरिये गूगल के साथ एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य भारत में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) को रफ्तार देना है। इसके तहत रिलायंस के ‘एआई फॉर ऑल’ यानी सभी के लिए एआई दृ​ष्टिकोण के अनुरूप उपभोक्ताओं, उद्यमों और डेवलपरों को सशक्त बनाया जाएगा। यह साझेदारी गूगल की एआई टेक्नॉलजी के साथ रिलायंस के व्यापक दायरे, उसकी कनेक्टिविटी और परिवेश तक पहुंच को लाती है।

जियो उपयोगकर्ताओं के लिए गूगल एआई प्रो गूगल रिलायंस इंटेलिजेंस के साथ साझेदारी के तहत जियो के पात्र उपयोगकर्ताओं के लिए 18 महीने के लिए मुफ्त गूगल एआई प्रो प्लान को गूगल जेमिनाई के ताजा संस्करण के साथ चालू कर देगी। इसमें जेमिनाई ऐप पर गूगल के जेमिनाई 2.5 प्रो मॉडल तक बेहतर पहुंच, उसके नैनो बनाना एवं वीईओ 3.1 मॉडल के साथ तस्वीर एवं वीडियो बनाने की अ​धिक सीमा, नोटबुक एलएम तक बेहतर पहुंच, 2 टीबी क्लाउड स्टोरेज आदि शामिल हैं। 18 महीने की यह पेशकश करीब 35,100 रुपये मूल्य के बराबर है।

जियो के पात्र उपयोगकर्ता माईजियो ऐप के जरिये इसे चालू कर सकेंगे। इसे अनलिमिटेड 5जी प्लान पर सबसे पहले 18 से 25 वर्ष की आयु के उपयोगकर्ताओं के लिए ऐक्सेस के साथ शुरू किया जाएगा। बाद में देश के हर जियो ग्राहक को इसमें शामिल करने के लिए तेजी से विस्तार किया जाएगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस इंटेलिजेंस ने 1.45 अरब भारतीयों के लिए ये सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।’ उन्होंने कहा, ‘गूगल जैसे रणनीतिक एवं दीर्घकालिक भागीदारों के साथ साझेदारी के जरिये हम भारत को न केवल एआई-सक्षम बल्कि एआई-सशक्त भी बनाना चाहते हैं ताकि यहां के हर नागरिक और हर उद्यम सृजन, नवाचार और वृद्धि के लिए इंटेलिजेंट टूल्स का उपयोग कर सके।’

गूगल और अल्फाबेट के मुख्य कार्या​धिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत के डिजिटल भविष्य को रफ्तार देने के गूगल के प्रयास में रिलायंस लंबे समय का साथी रही है। उन्होंने कहा, ‘हम साथ मिलकर करोड़ों लोगों के लिए सस्ता इंटरनेट और स्मार्टफोन लेकर आए हैं। अब हम इस भागीदारी को एआई के दौर में ले जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज की घोषणा से गूगल के अत्याधुनिक एआई टूल्स भारत के उपभोक्ताओं, कारोबारियों और जीवंत डेवलपर समुदाय के हाथों में पहुंच जाएंगे।’

एआई नवाचार को बढ़ावा

मल्टी-गीगावॉट और स्वच्छ ऊर्जा से संचालित अत्याधुनिक सॉवरिन कंप्यूटिंग दक्षता के अपने दृ​ष्टिकोण के अनुरूप रिलायंस ने गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इससे उन्नत एआई हार्डवेयर ऐक्सेलेरेटर, टेंसर प्रॉसेसिंग यूनिट्स तक पहुंच को व्यापक बनाने पर ध्यान दिया जाएगा। इससे बड़े एवं बेहद जटिल एआई मॉडल का इस्तेमाल करने और उसके लिए प्र​शिक्षण देने में मदद मिलेगी। इससे देश भर में एआई को अपनाने की रफ्तार बढ़ेगी। इससे देश को एक वै​श्विक एआई पावरहाउस बनाने में मदद मिलेगी।

कारोबारियों के लिए जेमिनाई एंटरप्राइज

यह साझेदारी रिलायंस इंटेलिजेंस को गूगल क्लाउड के एक रणनीतिक भागीदार के तौर पर स्थापित करेगी। इससे भारत में जेमिनाई एंटरप्राइज को बढ़ावा मिलेगा। जेमिनाई एंटरप्राइज कारोबारियों के लिए अगली पीढ़ी का यूनिफाइड एजेंटिक एआई प्लेटफॉर्म है।

First Published - October 30, 2025 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट