facebookmetapixel
नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसा

रिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लान

गूगल और अल्फाबेट के मुख्य कार्या​धिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत के डिजिटल भविष्य को रफ्तार देने के गूगल के प्रयास में रिलायंस लंबे समय का साथी रही है

Last Updated- October 30, 2025 | 11:45 PM IST
Mphasis Q2 profit rises 10.8% to ₹469 cr on strong AI-led deal wins

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड के जरिये गूगल के साथ एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य भारत में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) को रफ्तार देना है। इसके तहत रिलायंस के ‘एआई फॉर ऑल’ यानी सभी के लिए एआई दृ​ष्टिकोण के अनुरूप उपभोक्ताओं, उद्यमों और डेवलपरों को सशक्त बनाया जाएगा। यह साझेदारी गूगल की एआई टेक्नॉलजी के साथ रिलायंस के व्यापक दायरे, उसकी कनेक्टिविटी और परिवेश तक पहुंच को लाती है।

जियो उपयोगकर्ताओं के लिए गूगल एआई प्रो गूगल रिलायंस इंटेलिजेंस के साथ साझेदारी के तहत जियो के पात्र उपयोगकर्ताओं के लिए 18 महीने के लिए मुफ्त गूगल एआई प्रो प्लान को गूगल जेमिनाई के ताजा संस्करण के साथ चालू कर देगी। इसमें जेमिनाई ऐप पर गूगल के जेमिनाई 2.5 प्रो मॉडल तक बेहतर पहुंच, उसके नैनो बनाना एवं वीईओ 3.1 मॉडल के साथ तस्वीर एवं वीडियो बनाने की अ​धिक सीमा, नोटबुक एलएम तक बेहतर पहुंच, 2 टीबी क्लाउड स्टोरेज आदि शामिल हैं। 18 महीने की यह पेशकश करीब 35,100 रुपये मूल्य के बराबर है।

जियो के पात्र उपयोगकर्ता माईजियो ऐप के जरिये इसे चालू कर सकेंगे। इसे अनलिमिटेड 5जी प्लान पर सबसे पहले 18 से 25 वर्ष की आयु के उपयोगकर्ताओं के लिए ऐक्सेस के साथ शुरू किया जाएगा। बाद में देश के हर जियो ग्राहक को इसमें शामिल करने के लिए तेजी से विस्तार किया जाएगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस इंटेलिजेंस ने 1.45 अरब भारतीयों के लिए ये सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।’ उन्होंने कहा, ‘गूगल जैसे रणनीतिक एवं दीर्घकालिक भागीदारों के साथ साझेदारी के जरिये हम भारत को न केवल एआई-सक्षम बल्कि एआई-सशक्त भी बनाना चाहते हैं ताकि यहां के हर नागरिक और हर उद्यम सृजन, नवाचार और वृद्धि के लिए इंटेलिजेंट टूल्स का उपयोग कर सके।’

गूगल और अल्फाबेट के मुख्य कार्या​धिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत के डिजिटल भविष्य को रफ्तार देने के गूगल के प्रयास में रिलायंस लंबे समय का साथी रही है। उन्होंने कहा, ‘हम साथ मिलकर करोड़ों लोगों के लिए सस्ता इंटरनेट और स्मार्टफोन लेकर आए हैं। अब हम इस भागीदारी को एआई के दौर में ले जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज की घोषणा से गूगल के अत्याधुनिक एआई टूल्स भारत के उपभोक्ताओं, कारोबारियों और जीवंत डेवलपर समुदाय के हाथों में पहुंच जाएंगे।’

एआई नवाचार को बढ़ावा

मल्टी-गीगावॉट और स्वच्छ ऊर्जा से संचालित अत्याधुनिक सॉवरिन कंप्यूटिंग दक्षता के अपने दृ​ष्टिकोण के अनुरूप रिलायंस ने गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इससे उन्नत एआई हार्डवेयर ऐक्सेलेरेटर, टेंसर प्रॉसेसिंग यूनिट्स तक पहुंच को व्यापक बनाने पर ध्यान दिया जाएगा। इससे बड़े एवं बेहद जटिल एआई मॉडल का इस्तेमाल करने और उसके लिए प्र​शिक्षण देने में मदद मिलेगी। इससे देश भर में एआई को अपनाने की रफ्तार बढ़ेगी। इससे देश को एक वै​श्विक एआई पावरहाउस बनाने में मदद मिलेगी।

कारोबारियों के लिए जेमिनाई एंटरप्राइज

यह साझेदारी रिलायंस इंटेलिजेंस को गूगल क्लाउड के एक रणनीतिक भागीदार के तौर पर स्थापित करेगी। इससे भारत में जेमिनाई एंटरप्राइज को बढ़ावा मिलेगा। जेमिनाई एंटरप्राइज कारोबारियों के लिए अगली पीढ़ी का यूनिफाइड एजेंटिक एआई प्लेटफॉर्म है।

First Published - October 30, 2025 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट