facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

पीयूष गोयल ने दिए निर्यात में विविधता लाने के सुझाव

बैठक में मौजूद रहे उद्योग के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्री निर्यात बाजार में विविधता लाने के प्रयासों से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस ओर अधिक प्रयास करने की जरूरत है।

Last Updated- October 30, 2025 | 10:22 PM IST
Piyush Goyal

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग संगठनों और निर्यातकों के साथ बैठक की। बैठक में यूरोपीय संघ, चिली और न्यूजीलैंड के साथ जारी मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ताओं और गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) से संबंधित चुनौतियों के अलावा अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।

गोयल ने उथल-पुथल वाले मौजूदा भू-राजनीतिक माहौल और कई भारतीय उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए उच्च शुल्क के मद्देनजर निर्यात बाजार में विविधता लाने की आवश्यकता को दोहराया। यह चर्चा ऐसे समय में हुई जब गोयल ने बुधवार शाम को वाणिज्य भवन में निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) और उद्योग संगठनों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की थी।

बैठक में मौजूद रहे उद्योग के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्री निर्यात बाजार में विविधता लाने के प्रयासों से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस ओर अधिक प्रयास करने की जरूरत है।

भारतीय निर्यातकों के संगठन (फियो) के महानिदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अजय सहाय ने कहा, ‘अमेरिका के भारी शुल्क का एक सकारात्मक पहलू यह भी है कि कंपनियां निर्यात में विविधता लाने की कोशिश कर रही हैं। हम समुद्री उत्पाद जैसे कुछ क्षेत्रों में भी सुधार देख रहे हैं जहां निर्यात को अमेरिका के अलावा अन्य बाजारों में भेजा जा रहा है।’

सहाय ने कहा, ‘चीन के आक्रामक रुख (गहरी छूट की पेशकश) के कारण समस्या काफी बढ़ गई है।’ उन्होंने कहा कि उद्योग को उम्मीद है कि भारत जिन मुक्त व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर करने वाला है, उनसे विविधीकरण को रफ्तार मिलेगी।

बैठक के दौरान विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) और वाणिज्य विभाग ने 2025-26 की पहली छमाही के दौरान किए गए प्रमुख सुधारों, निर्यात को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से आगामी उपायों और निर्यात के प्रदर्शन पर विस्तृत प्रस्तुतियां दीं।

उदाहरण के लिए, वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मैनुअल हस्तक्षेप को कम करने और अनुपालन दक्षता में सुधार लाने के लिए लाइसेंसों के स्वचालन के अगले चरण की ओर इशारा किया। उन्होंने अन्य प्रमुख सुधारों का भी जिक्र किया जिनमें ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र बनाने पर काम, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) की सुरक्षा के लिए प्रस्तावित निर्यात संवर्धन मिशन और 2 लाख करोड़ डॉलर के निर्यात दृष्टिकोण की तैयारी आदि शामिल हैं।

वाणिज्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘बैठक में उद्योग की समस्याओं एवं चुनौतियों, निर्यात विविधीकरण में उपलब्धियों और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हितधारकों के विचारों एवं अपेक्षाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।’

दूसरी ओर, निर्यात संवर्धन परिषद और उद्योग ने अमेरिकी शुल्क से निपटने के लिए लगातार सरकार से समर्थन और हस्तक्षेप की मांग की है।

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने अगस्त से कई भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी का भारी शुल्क लगा दिया है। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों यानी अप्रैल से सितंबर के दौरान भारत का वस्तु निर्यात बढ़कर 220.12 अरब डॉलर हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 213.68 अरब डॉलर था। इसकी मुख्य वजह यह थी कि अमेरिका के लिए माल को पहले ही रवाना किया जा रहा था। सरकारी अधिकारियों ने पहले कहा था कि व्यापार पर वास्तविक प्रभाव और विविधीकरण की तस्वीर नवंबर के बाद ही स्पष्ट होगा।

First Published - October 30, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट