facebookmetapixel
BFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञसाइबर सिक्योरिटी पर शिक्षित करना लंबी प्रक्रिया, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा सुरक्षा कवचडिजिटल परिसंपत्ति नीति पर रफ्तार बनाए भारत, BFSI समिट में एक्सपर्ट्स ने कहानकदी संकट के बाद माइक्रोफाइनैंस सेक्टर में दिखे सुधार के शुरुआती संकेत, इंडस्ट्री को गारंटी फंड से उम्मीदेंजीएसटी में कटौती से खर्च उठाने की क्षमता में होगा इजाफाविदेशी बाजारों में कदम बढ़ाने को तैयार भारतीय फिनटेक! सीमा पार भुगतान चुनौतियों का समाधान जरूरीनियामक के तौर पर खुलेपन को तरजीह: BFSI समिट में बोले अजय सेठडॉलर को हटाना नहीं, बल्कि जोखिम घटाना है रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण का मकसद : आरबीआई डिप्टी गवर्नर टी. रवि शंकर

Groww IPO के लिए ₹95–₹100 प्राइस बैंड तय, 4 नवंबर को खुलेगा इश्यू; 7 अरब डॉलर वैल्यूएशन पर नजर

Groww आईपीओ के जरिए ₹6,632 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, जिससे इसकी वैल्यूएशन करीब ₹61,700 करोड़ (लगभग $7 बिलियन) तक पहुंच जाएगी।

Last Updated- October 30, 2025 | 3:24 PM IST
IPO
Representational Image

Groww IPO: ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (Billionbrains Garage Ventures) ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड ₹95–₹100 प्रति शेयर तय किया है। कंपनी आईपीओ के जरिए ₹6,632 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, जिससे इसकी वैल्यूएशन करीब ₹61,700 करोड़ (लगभग $7 बिलियन) तक पहुंच जाएगी। कंपनी का इश्यू 4 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा।

IPO: OFS में होंगे 5.74 करोड़ शेयर

कंपनी के दस्तावेज के मुताबिक, IPO में ₹1,060 करोड़ की फ्रेश इ​क्विटी (Fresh Issue) जारी होंगे और 5.74 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) होगी। कंपनी के प्रमोटर ललित केशरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल ओएफएस के जरिए हिस्सेदारी (प्रत्येक 10-10 लाख शेयर) बेचेंगे। एक लॉट में 150 शेयर होंगे और अपर प्राइस बैंड के आधार पर न्यून​मत निवेश 15,000 रुपये होगा।

OFS में निवेशक जैसे Peak XV Partners, YC Holdings, Ribbit Capital, Kedaara Capital, और Microsoft CEO सत्य नडेला समर्थित संस्थाएं अपने कुछ शेयर बेचेंगी। कंपनी ने कहा कि इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व्छ रखा गया है। ग्रो 12 नवंबर को शेयर बाजार में दस्तक देगी।

ग्रो के संस्थापकों के पास कंपनी की 27.97 फीसदी हिस्सेदारी है और उन्होंने लिस्टिंग के समय से 1.5 साल के लिए 20 फीसदी लॉक-इन के साथ कंपनी के प्रमोटर के रूप में आवेदन किया है। आईपीओ में वे कंपनी के कुल शेयरों का केवल 0.07 फीसदीबेचने की पेशकश कर रहे हैं।

IPO से मिली रकम का क्या करेगी कंपनी

IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अलग-अलग मदों में करेगी। इसमें ₹225 करोड़ ब्रांड बिल्डिंग और परफॉर्मेंस मार्केटिंग और ₹152.5 करोड़ क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए करेगी। इसके अलावा, ₹205 करोड़ का निवेश अपनी एनबीएफसी ग्रो क्रेडिटसर्व टेक्नॉलजी प्राइवेट लिमिटेड में करेगी। वहीं, ₹167.5 करोड़ ग्रो इन्वेस्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड के मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (MTF) बिजनेस के लिए खर्च होगो। बाकी रकम का इस्तेमाल इनऑर्गेनिक ग्रोथ और अन्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए होगा।

IPO IPO: नोट कर लें ये तारीखें

  • ओपनिंग डेट: 4 नवंबर 2025
  • क्लोजिंग डेट: 7 नवंबर 2025
  • शेयर अलॉटमेंट (अनुमानित): 10 नवंबर 2025
  • लिस्टिंग डेट (अनुमानित): 12 नवंबर 2025

क्या कहते हैं कंपनी की फाइनैंशल आंकड़े

स्टॉक ब्रोकिंग फर्म ग्रो ने FY25 में 1824 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था। जबकि, पहली तिमाही (Q1FY26) में मुनाफा 378 करोड़ रुपये रहा। FY25 में कंपनी की कुल इनकम 4,061 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो Q1FY26 में 948 करोड़ रही। FY25 में ​कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 2,371 करोड़ रुपये और Q1FY26 में 419 करोड़ रुपये रहा।

Groww का कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन 85% है, जो इसे भारत का सबसे प्रॉफिटेबल स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म बनाता है। इसके 80 फीसदी से ज्यादा नए कस्टमर आर्गेनिकली जुड़े हैं और इसकी तीन साल रिटेंशन रेट 77 फीसदी है।

Groww: 1.26 करोड़ से अधिक ए​क्टिव कस्टमर

2016 में स्थापित ग्रो (Groww) के अब 1.26 करोड़ से अधिक ए​क्टिव कस्टमर हैं और 26% बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी ने हाल ही में वेल्थ मैनेजमेंट, कमोडिटीज, लोन अगेंस्ट शेयर्स जैसे नए सेगमेंट में भी कदम रखा है। FY25 में Groww ने ₹34,000 करोड़ के SIP इनफ्लो दर्ज किए, जो पूरे म्यूचुअल फंड उद्योग का 11.8% है।

ग्रो ने मई में बाजार नियामक सेबी के पास गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के जरिए आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे और अगस्त में सेबी की मंजूरी प्राप्त कर ली थी।

First Published - October 30, 2025 | 3:16 PM IST

संबंधित पोस्ट