facebookmetapixel
कभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानीकैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा

Gold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीब

Gold Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,19,850 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,45,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- October 29, 2025 | 9:56 AM IST
Gold and Silver Rate today
Representative Image

Gold-Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा भाव में आज सुधार देखने को मिल रहा है। दोनों के भाव आज घरेलू बाजार में तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,19,850 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,45,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव गिरावट, जबकि चांदी के तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना चमका

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 1 रुपये की तेजी के साथ 1,19,647 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,19,646 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 220 रुपये की तेजी के साथ 1,19,866 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,19,890 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,19,619 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 419 रुपये की तेजी के साथ 1,44,761 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,44,342 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 702 रुपये की तेजी के साथ 1,45,044 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,45,044 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,45,649 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुस्त, चांदी चमकी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा कारोबार में सुस्ती और चांदी में तेजी  देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,967.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस  3,983.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.50 डॉलर की गिरावट के साथ 3,978.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 47.13 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 47.32 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 47.42 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,19,647 1,19,646 1,19,866
चांदी 1,44,761 1,44,342 1,45,044
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,967.20 3,983.10 3,978.60
चांदी 47.13 47.32 47.42

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - October 29, 2025 | 9:56 AM IST

संबंधित पोस्ट