facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Gross tax receipts: सकल कर प्राप्तियों में तेजी बरकरार, 3.56 लाख करोड़ रुपये रहा नेट टैक्स कलेक्शन

कर संग्रह में तेजी अगस्त के बाद से जारी है, जिसकी प्रमुख वजह वित्त वर्ष के शुरुआती कुछ महीनों में दबाव के बाद अब कॉर्पोरेशन कर में आई तेजी है।

Last Updated- October 31, 2023 | 10:54 PM IST
बजट में आ सकती है ई-बैंक गारंटी, टैक्स चोरी पर लगाम लगाने पर नजर, E-bank guarantee may come in the budget, eye on curbing tax evasion

वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में भारत की सकल कर प्राप्तियां पिछले साल की समान अवधि में 16.3 प्रतिशत बढ़कर 16.19 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं। इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों कर शामिल होता है। कर संग्रह में तेजी अगस्त के बाद से जारी है, जिसकी प्रमुख वजह वित्त वर्ष के शुरुआती कुछ महीनों में दबाव के बाद अब कॉर्पोरेशन कर में आई तेजी है।

लेखा महानियंत्रक (सीजीए) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान शुद्ध कर राजस्व 11.6 लाख करोड़ रुपये या बजट लक्ष्य का 49.9 प्रतिशत रहा है। वित्त वर्ष 23 में शुद्ध कर संग्रह साल के बजट अनुमान का 52.3 प्रतिशत था।

सितंबर महीने में शु्द्ध कर संग्रह 3.56 लाख करोड़ रुपये रहा है। कॉर्पोरेशन कर में इस दौरान 26.6 प्रतिशत वृद्धि हुई और यह 2.12 लाख करोड़ रुपये रहा है। वहीं व्यक्तिगत आकर 15.6 प्रतिशत बढ़कर 91,247 करोड़ रुपये रहा है।

इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘सितंबर 2023 में कॉर्पोरेशन कर संग्रह में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ अग्रिम कर की आवक तेज रही है। यह 2024 के बजट अनुमान का करीब 49 प्रतिशत है। यह उत्साहवर्धक है। बहरहाल वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में व्यक्तिगत आयकर के लक्ष्य का आधा हासिल किया जा चुका है।’

हालांकि केंद्र का राजकोषीय घाटा पहली छमाही के दौरान सितंबर तक बढ़कर पूरे साल के लक्ष्य के 39.9 प्रतिशत को छू गया है, जो एक साल पहले के 37.3 प्रतिशत की तुलना में कुछ ज्यादा है। कुल मिलाकर इस अवधि के दौरान राजस्व के आय व व्यय का अंतर बढ़कर 7.02 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जिसे राजकोषीय घाटा कहा जाता है।

सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान राजकोषीय घाटा कम करके सकल घरेलू उत्पाद का 5.9 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। 2022-23 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.4 प्रतिशत रहा था, जो पहले 6.71 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था।

व्यय की स्थिति देखें तो पूंजीगत व्यय में तेजी जारी है। निवेश पर व्यय अप्रैल सितंबर के दौरान 43.1 प्रतिशत बढ़कर 4.91 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पूंजीगत व्यय के लक्ष्य का 49 प्रतिशत है। 2023-24 में कुल व्यय बजट अनुमान का 47.1 प्रतिशत रहा है।

First Published - October 31, 2023 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट