facebookmetapixel
हैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट₹555 तक जा सकता है Apollo Tyres का भाव! टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर के स्टॉक में दिखा ब्रेकआउटUrban Company Share: जोरदार लिस्टिंग के बाद शेयर 11% चढ़ा, बेचकर निकल लें या होल्ड करें ?7 महीने में 52% चढ़ गया दिग्गज Infra Stock! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीद लें; 24% तक मिल सकता है रिटर्नबीमा vs अस्पताल: महंगे इलाज और कैशलेस झगड़े में फंसे मरीजUrban Company IPO की बाजार में धाकड़ लिस्टिंग, हर लॉट पर दिया ₹8410 का मुनाफा; ₹161 पर लिस्ट हुए शेयरAdani Ports अगले दो साल में करेगा ₹30,000 करोड़ का निवेशGold Silver Price: रिकॉर्ड बनाने के बाद कीमतों में गिरावट, सोना ₹1,10,000 के नीचे; चांदी भी हुई सस्तीगैर जीवाश्म ईंधन से बिजली उत्पादन बढ़ेगा: प्रह्लाद जोशीनायरा एनर्जी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम को आपूर्ति बढ़ाई

चालू खाते का घाटा कम हुआ, सेवाओं के निर्यात में बढ़ोतरी और व्यापार घाटे में कमी से मदद मिली

India's current account deficit: एक साल पहले (वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही) के 16.8 अरब डॉलर (जीडीपी का 2 प्रतिशत) की तुलना में भी चालू खाते का घाटा कम हुआ है।

Last Updated- March 26, 2024 | 10:58 PM IST
निर्यातकों के रिफंड दावों के लिए नया वेरिफिकेशन सिस्टम लाएगी सरकार, Government will bring new verification system for refund claims of exporters

भारत का चालू खाते का घाटा (सीएडी) वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में घटकर 10.5 अरब डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.2 प्रतिशत रह गया है। यह वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 11.4 अरब डॉलर यानी जीडीपी का 1.3 प्रतिशत था। एक साल पहले (वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही) के 16.8 अरब डॉलर (जीडीपी का 2 प्रतिशत) की तुलना में भी चालू खाते का घाटा कम हुआ है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में शुद्ध सेवा प्राप्तियों में बढ़ोतरी से वस्तुओं के व्यापार के घाटे में हुई मामूली वृद्धि की भरपाई हो गई है। इससे चालू खाते का घाटा कम करने में मदद मिली है। सॉफ्टवेयर, बिजनेस और ट्रैवल सेवाओं के निर्यात में बढ़ोतरी के कारण पिछले साल की तुलना में सेवाओं के निर्यात में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बार्कलेज ने एक नोट में कहा, ‘वस्तुओं के कारोबार में घाटा के बावजूद चौथी तिमाही में चालू खाते का घाटा कम हुआ है। इसे रिकॉर्ड उच्च सेवाओं के कारोबार से आए अधिशेष और द्वितीयक आमदनी से मदद मिली है।’ इसने कहा, ‘सकारात्मक एफडीआई और एफपीआई प्रवाह की वजह से बीओपी अधिशेष में रहा।

‘हम उम्मीद करते हैं कि चालू खाते के घाटे की भरपाई के लिए धन जुटाने की जरूरत इस वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष में प्रबंधन के योग्य स्तर पर रहेगी।’

वाणिज्यिक व्यापार का घाटा वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 71.6 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 71.3 अरब डॉलर था। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि सेवाओं से शुद्ध प्राप्तियां बढ़कर वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 45 अरब डॉलर हो गईं, जो वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 38.7 अरब डॉलर थीं।

बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि सेवाओं के निर्यात का प्रदर्शन बेहतर है और पिछले साल की समान अवधि की तुलना में जिंसों के वैश्विक दाम कम हुए हैं। इसकी वजह से तीसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा कम करने में मदद मिली है। यह स्थिति चालू तिमाही (वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही) में भी बने रहने की संभावना है।

प्राथमिक आय खाते से शुद्ध व्यय, जो प्रमुख रूप से निवेश आय के भुगतान को दिखाता है, दिसंबर 2023 तिमाही में बढ़कर 13.2 अरब डॉलर हो गया है, जो एक साल पहले 12.7 अरब डॉलर था। निजी हस्तांतरण से प्राप्तियों में मुख्य रूप से विदेश में काम करने वाले भारतीयों द्वारा भेजा गया धन शामिल होता है।

रिजर्व बैंक के मुताबिक यह राशि 31.4 अरब डॉलर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2.1 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में भुगतान संतुलन (बीओपी) की स्थिति देखें तो रिजर्व में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, जो एक साल पहले की समान अवधि के 11.1 अरब डॉलर की तुलना में कम है। अप्रैल-दिसंबर 2023 में देश का चालू खाते का घाटा कम होकर जीडीपी का 1.2 प्रतिशत रह गया है, जो इसके पहले के साल की समान अवधि में जीडीपी का 2.6 प्रतिशत था।

वस्तुओं के व्यापार में घाटा कम होने के कारण ऐसा हुआ है। सेवाओं और हस्तांतरण में शुद्ध अदृश्य प्राप्तियां वित्त वर्ष 2024 के शुरुआती 9 महीनों में अधिक रही हैं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि अप्रैल-दिसंबर 2023 के दौरान जहां तक बीओपी की स्थिति का सवाल है, यह 32.9 अरब डॉलर बढ़ा है, जबकि एक साल पहले इसमें 14.7 अरब डॉलर की कमी आई थी।

डीबीएस बैंक में वरिष्ठ अर्थशास्त्री राधिका राव ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में पूरे साल के दौरान चालू खाते का घाटा जीडीपी के -0.8 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है, जबकि पिछले पूर्वानुमान में जीडीपी के -1.5 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद थी। सिंगापुर के बैंक ने अनुमान लगाया है कि सेवाओं के निर्यात में धीमी वृद्धि और वस्तुओं के आयात में घाटा बढ़ने के कारण चालू खाते का घाटा जीडीपी के -1.1 प्रतिशत तक रहने की संभावना है।

First Published - March 26, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट