facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

GST इंटेलिजेंस का बड़ा खुलासा, वित्त वर्ष 2024 में हुई 1.36 लाख करोड़ रुपये की टैक्स चोरी

DGGI ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा करने की प्रथा पर अंकुश लगाने और राजस्व में सेंधमारी रोकने के लिए नवंबर 2020 में एक विशेष अभियान शुरू किया था।

Last Updated- October 19, 2023 | 1:43 PM IST
GST

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को खुलासा किया कि वस्तु एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (DGGI) ने चालू वित्त वर्ष में 1.36 लाख करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता लगाया है, जिसमें से 14,108 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। इस आंकड़े में फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के 1,040 मामले शामिल हैं, जिनकी कीमत 14,000 करोड़ रुपये है। अब तक धोखाधड़ी में शामिल 91 लोगों को पकड़ा जा चुका है।

GST इंटेलिजेंस टैक्स चोरी करने वाले सिंडिकेट की पहचान में जुटी

वित्त मंत्रालय ने कहा कि DGGI अनुपालन को मजबूत करने और धोखाधड़ी वाली गतिविधियों की पहचान करने के लिए डेटा एनालिटिक्स और मानव बुद्धि का उपयोग कर रहा है। मंत्रालय ने कहा, “जून 2023 से, जांच एजेंसी ने देश भर में सक्रिय सिंडिकेट के मास्टरमाइंडों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्नत तकनीकी उपकरणों ने डेटा विश्लेषण में सहायता की है, जिससे टैक्स चोरों की गिरफ्तारी हुई है।”

फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट की पहचान के लिए DGGI चला रही विशेष अभियान

DGGI ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा करने की प्रथा पर अंकुश लगाने और राजस्व में सेंधमारी रोकने के लिए नवंबर 2020 में एक विशेष अभियान शुरू किया था। यह अभियान सक्रिय है और अप्रैल 2020 से सितंबर 2023 के बीच इसने 57,000 करोड़ रुपये से अधिक की GST चोरी से जुड़े 6,000 से अधिक फर्जी ITC मामलों का खुलासा किया है, जिसके परिणामस्वरूप 500 गिरफ्तारियां हुईं।

Also read: भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ पर सुपर बुलिश हुआ JP Morgan, अगले सात सालों के लिए दिया बड़ा अनुमान

गलत हथकंडों अपना KYC डिटेल हासिल करता है सिंडिकेट

टैक्स चोरी करने वाले सिंडिकेट के मास्टरमाइंड आमतौर पर संदिग्ध व्यक्तियों का शोषण करते हैं, उन्हें अपने ‘ग्राहक को जानें’ (KYC) दस्तावेज प्राप्त करने के लिए नौकरी की पेशकश, कमीशन या लोन का लालच देते हैं। फिर इन दस्तावेजों का उपयोग व्यक्ति की सहमति के बिना धोखाधड़ी वाली फर्में या कंपनियां स्थापित करने के लिए किया जाता है। कुछ मामलों में, लोग मामूली वित्तीय लाभ के बदले जानबूझकर अपनी KYC डिटेल प्रदान करते हैं।

First Published - October 19, 2023 | 1:43 PM IST

संबंधित पोस्ट