facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

कपड़ा उद्योग को टिकाऊ बनाने के लिए तैयार हो रही रूपरेखा

वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए सरकार टिकाऊ उत्पादन और व्यापार की दिशा में उद्योग के साथ कर रही है परामर्श

Last Updated- October 29, 2024 | 11:31 PM IST
Amidst the coup in Bangladesh, there is a rush to buy this textile stock of India, shares rose by more than 185% in 1 year बांग्लादेश में तख्ता पलट के बीच भारत के इस Textile Stock को खरीदने की मची लूट, 1 साल में 185% से ज्यादा चढ़े शेयर

केंद्र सरकार कपड़ा उद्योग  को पर्यावरण के लिहाज से टिकाऊ बनाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने पर काम कर रही है। इसका मकसद वैश्विक बाजारों, खासकर विकसित देशों को ध्यान में रखकर कपड़ा उत्पादन और व्यापार की ठोस पहल करना है।

सरकार के अधिकारियों का मानना है कि कपड़ा क्षेत्र में भारत का पर्यावरण के लिहाज से टिकाऊ होना महत्त्वपूर्ण है, ताकि वैश्विक बाजार की प्रतिस्पर्धा में विशेष जगह बनी रह सके। कपड़ा मंत्रालय एक रूपरेखा तैयार कर रहा है और उद्योग के साथ परामर्श कर रहा है, ताकि उनके दृष्टिकोण पर भी विचार किया जा सके।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘कपड़ा क्षेत्र में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना और पीएम मित्र योजना लागू करने पर ध्यान देने के अलावा, एक और बात जिस पर विचार किया जा रहा है, वह है स्थिरता, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बनी रहेगी। हम एक व्यापक दृष्टिकोण पत्र और रूपरेखा के साथ आने की योजना बना रहे हैं और यह जल्द ही हो जाना चाहिए।’ सरकार ऐसे समय में इस पर विचार कर रही है, जब अमीर देश जैसे अमेरिका और ब्रिटेन के साथ यूरोप के देश टिकाऊपन के साथ कारोबार पर इसके असर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

उदाहरण के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) ने पहले ही ‘ईयू स्ट्रैटेजी फॉर सस्टेनबल ऐंड सर्कुलर टेक्सटाइल’ को स्वीकार कर लिया है, जिससे कि वस्त्रों के टिकाऊ खपत के जरिए इस सेक्टर को 27 सदस्य देशों के गुट में ज्यादा हरित और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके। इसके तहत टेक्सटाइल को ज्यादा टिकाऊ, रिपेयर और रिसाइकल के अनुकूल बनाना ताकि जरूरत से ज्यादा उत्पादन और खपत की स्थिति को रोका जा सके और बगैर बिके और वापस आए कपड़ों को नष्ट करने को हतोत्साहित करने सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री (सीआईटीआई) की महासचिव चंद्रिमा चटर्जी ने कहा कि कपड़े के प्रमुख उत्पादक और उपभोक्ता भारत को टिकाऊ टेक्सटाइल वैल्यू चेन में अग्रणी भूमिका निभाने की जरूरत है। चटर्जी ने कहा, ‘हम कपड़ा क्षेत्र के लिए बेहतर कार्बन फुटप्रिंट, चक्रीयता, अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, टिकाऊ तकनीकों के लिए निवेश सहयोग और हरित नौकरियों के लिए कौशल विकास की दिशा में प्रभावी तरीके से बदलाव के लिए एक दृष्टिकोण, लक्ष्य और रोडमैप की उम्मीद कर रहे हैं। वैश्विक टेक्सटाइल बाजार में भारत की स्थिति इस पर निर्भर करेगी कि अगले कुछ साल में हम इस दिशा में कितना आगे बढ़ते हैं।’

First Published - October 29, 2024 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट