शेयर बाजार

Stock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानें

Stock Market Holiday New Year 2026: NSE के ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर 2026 के अनुसार, साल 2026 की पहली छुट्टी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को होगी।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 31, 2025 | 12:03 PM IST

Stock Market Holidays New Year 2026: दुनिया के ज्यादातर बड़े वैश्विक शेयर बाजार गुरुवार यानी 1 जनवरी को नए साल के मौके पर ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे। हालांकि भारतीय शेयर बाजार के बीएसई और एनएसई ट्रेडिंग के लिए खुले रहेंगे। कमोडिटी बाजारों की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) भी खुले रहेंगे। लेकिन इन दोनों एक्सचेंजों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का पहला सत्र खुला रहेगा, जबकि शाम का सत्र बंद रहेगा।

आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में इक्विटी, डेरिवेटिव्स और करेंसी सेगमेंट में ट्रेडिंग सामान्य समय के अनुसार जारी रहेगी।

आमतौर पर 31 दिसंबर कैलेंडर वर्ष का आखिरी कारोबारी दिन होता है और इस दिन ट्रेडिंग वॉल्यूम कम देखने को मिलता है। कई निवेशक साल के अंत से पहले नई पोजीशन लेने से बचते हैं। इस सेशन में कुछ निवेशक मुनाफावसूली, पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग या टैक्स से जुड़े समायोजन भी करते हैं। 1 जनवरी, भले ही न्यू ईयर डे हो, लेकिन भारतीय शेयर बाजार में इस दिन सामान्य रूप से कारोबार होता है।

NSE के ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर 2026 के अनुसार, साल 2026 की पहली छुट्टी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को होगी, जबकि साल की आखिरी छुट्टी 25 दिसंबर (क्रिसमस) को थी।

यह भी पढ़ें: Bank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्ट

Stock Market Holidays 2026 List

संख्या तारीख दिन छुट्टी का कारण
1 26 जनवरी 2026 सोमवार गणतंत्र दिवस
2 03 मार्च 2026 मंगलवार होली
3 26 मार्च 2026 गुरुवार श्री राम नवमी
4 31 मार्च 2026 मंगलवार श्री महावीर जयंती
5 03 अप्रैल 2026 शुक्रवार गुड फ्राइडे
6 14 अप्रैल 2026 मंगलवार डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती
7 01 मई 2026 शुक्रवार महाराष्ट्र दिवस
8 28 मई 2026 गुरुवार बकरीद
9 21 जुलाई 2026 मंगलवार मुहर्रम
10 14 सितंबर 2026 सोमवार गणेश चतुर्थी
11 02 अक्टूबर 2026 शुक्रवार महात्मा गांधी जयंती
12 20 अक्टूबर 2026 मंगलवार दशहरा
13 10 नवंबर 2026 मंगलवार दिवाली–बलिप्रतिपदा
14 24 नवंबर 2026 मंगलवार प्रकाश गुरु पर्व श्री गुरु नानक देव
15 25 दिसंबर 2026 शुक्रवार क्रिसमस
First Published : December 31, 2025 | 11:45 AM IST