बैंक

Bank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays: नए साल पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, डिजिटल बैंकिंग से लेन-देन जारी रहेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 31, 2025 | 12:03 PM IST

Bank Holidays: 2025 खत्म होने को है और नया साल करीब है, देशभर के ग्राहकों को यह जानने की जरूरत है कि 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को बैंक खुले रहेंगे या बंद। कुछ राज्यों में बैंक नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर पर बंद रहेंगे, जबकि कुछ में सामान्य सेवाएं जारी रहेंगी।

31 दिसंबर 2025 को किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे?

  • मिजोरम

  • अरुणाचल प्रदेश

इन राज्यों में बैंक नए साल की पूर्व संध्या और इमॉइनू इरातपा (Imoinu Iratpa) के अवसर पर बंद रहेंगे।

1 जनवरी 2026 को किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे?

  • मिजोरम

  • तमिलनाडु

  • सिक्किम

  • मणिपुर

  • अरुणाचल प्रदेश

  • नागालैंड

  • पश्चिम बंगाल

  • मेघालय

इन राज्यों में बैंक नए साल और गान-नई (Gaan-Ngai) के अवसर पर बंद रहेंगे।

इसके अलावा, जनवरी में हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक सामान्य रूप से बंद रहेंगे।

हालांकि बैंक बंद रहने का मतलब यह नहीं कि लेन-देन रुक जाएगा। ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI और एटीएम के माध्यम से पैसे भेजने, बिल भरने और अन्य लेन-देन कर सकते हैं। लेकिन शाखाओं में बड़े नकद जमा, चेक क्लियरेंस और डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।

ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे त्योहारों के समय अपने बैंकिंग काम पहले से निपटा लें और डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें ताकि कोई परेशानी न हो।

RBI ने जारी किया 2026 का बैंक हॉलीडे कैलेंडर, जनवरी में इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2026 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। अगले साल देश के अलग-अलग हिस्सों में 100 से ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें गणतंत्र दिवस, होली, दिवाली, दशहरा, गांधी जयंती और क्षेत्रीय त्योहार शामिल हैं। हर राज्य में छुट्टियों की तिथियाँ अलग हो सकती हैं।

जनवरी 2026 में बैंक बंद रहने की प्रमुख तिथियां:

  • 2 जनवरी: न्यू ईयर और मन्नम जयंती के चलते आइजोल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

  • 3 जनवरी: हजरत अली का जन्मदिन, इस दिन आइजोल, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ और कानपुर में बैंक नहीं खुलेंगे।

  • 12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के कारण लखनऊ और कानपुर में बैंक बंद रहेंगे।

  • 14 जनवरी: मकर संक्रांति और माघ बिहू के चलते अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे।

  • 15 जनवरी: पोंगल और मकर संक्रांति पर बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे।

  • 16-17 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनाल के कारण चेन्नई में लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे।

  • 23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, सरस्वती पूजा और वीर सुरेंद्र साय जयंती पर अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता और चेन्नई में बैंक नहीं खुलेंगे।

  • 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।

First Published : December 31, 2025 | 12:03 PM IST