facebookmetapixel
₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपील

प्रत्यक्ष कर संग्रह में 15.3 फीसदी का इजाफा, मिला 15.71 लाख करोड़ रुपये

Last Updated- March 17, 2023 | 10:00 PM IST
Income Tax Return

चालू वित्त वर्ष में 16 मार्च तक केंद्र का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (रिफंड जारी करने के बाद) 15.3 फीसदी बढ़कर 15.71 लाख करोड़ रुपये रहा। सूत्रों ने कहा कि अग्रिम कर संग्रह में तेजी से प्रत्यक्ष कर प्रा​प्तियों में जोरदार इजाफा हुआ है।

यह पूरे वित्त वर्ष के लिए संशो​धित लक्ष्य 16.5 लाख करोड़ रुपये का 85.2 फीसदी और बजट अनुमान 14.2 लाख करोड़ रुपये से करीब 10 फीसदी अ​धिक है।

16 मार्च तक कॉर्पोरेट आय कर संग्रह में 8.11 लाख करोड़ रुपये और व्य​क्तिगत आयकर मद में 7.32 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसमें इस अव​धि के दौरान प्राप्त 7.40 लाख करोड़ रुपये का अग्रिम कर संग्रह भी शामिल है।

इस दौरान प्रतिभूति लेनदेन कर संग्रह 24,093 करोड़ रुपये रहा जबकि संशो​धित लक्ष्य 25,000 करोड़ रुपये है।

एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा, ‘हम चालू वित्त वर्ष की चौथी और अंतिम तिमाही में प्राप्त कुल अग्रिम कर की गणना कर रहे हैं। 16 मार्च तक के आंकड़े में देय अग्रिम कर का 60 फीसदी हिस्सा शामिल है। शेष 40 फीसदी 18 से 19 महीने में दिखेगा।’

उन्होंने कहा, ’16 मार्च तक की गणना के आधार पर कर संग्रह संशो​धित लक्ष्य 16.5 लाख करोड़ रुपये से महज 78,821 करोड़ रुपये (या 5 फीसदी) कम है। अग्रिम कर की चौथी किस्त अभी पूरी तरह नहीं आई है। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि कुल कर संग्रह संशो​धित अनुमान से अधिक रहेगा।’ अग्रिम कर संग्रह की अंतिम किस्त का भुगतान 15 मार्च तक करना था।

मामले के जानकार एक अन्य अ​धिकारी ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 20 मार्च को चालू वित्त वर्ष के लिए पूरे देश से प्राप्त कर संग्रह की समीक्षा कर सकता है।

आम तौर पर मार्च में कर संग्रह में उल्लेखनीय इजाफा होता है क्योंकि इस दौरान अंतिम तिमाही और वित्त वर्ष का समापन होता है। सरकार को उम्मीद है कि वह इस साल कर संग्रह के संशो​धित अनुमान को हासिल कर लेगी।

ज्यादातर कंपनियां अपनी कुल कर देनदारी का भुगतान चौथी किस्त में करती हैं और पहले की किस्तों में कम कर भुगतान की भरपाई भी इस दौरान की जाती है जिससे राजस्व में इजाफा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही बकाया कर मांग की वसूली के प्रयासों से भी राजस्व संग्रह बढ़ेगा।

अग्रिम कर भुगतान पूरे वित्त वर्ष के दौरान चार किस्तों में किया जाता है। अग्रिम कर को आ​र्थिक गति​वि​धियों का संकेतक भी माना जाता है। पहली किस्त में कुल कर के 15 फीसदी का भुगतान 15 जून तक, दूसरी किस्त 15 सितंबर तक (30 फीसदी), तीसरी किस्त 15 दिसंबर तक (30 फीसदी) और चौथी किस्त में शेष कर का भुगतान 15 मार्च तक करना होता है।

वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह के अनुमान को बजट लक्ष्य 14.08 लाख करोड़ रुपये से 17 फीसदी बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये किया गया था। फरवरी में पेश आम बजट में 33.6 लाख करोड़ रुपये कर राजस्व मिलने का अनुमान लगाया गया था जो ​वित्त वर्ष 2023 के संशो​धित कर संग्रह 30.4 लाख करोड़ रुपये से 10.4 फीसदी अ​धिक है।

वित्त वर्ष 2023-24 में कुल राजस्व प्रा​प्तियों में प्रत्यक्ष कर की हिस्सेदारी 18.23 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जिसमें 9.2 लाख करोड़ रुपये कॉर्पोरेट कर और 9 लाख करोड़ रुपये व्य​क्तिगत आय कर शामिल है।

First Published - March 17, 2023 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट