facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Zoho की चिप निर्माण में $700 मिलियन के निवेश के साथ एंट्री की योजना!

Zoho: कुछ ही सालों में भारत का लक्ष्य चिप बनाने में ताइवान जैसे देशों को टक्कर देना है।

Last Updated- May 16, 2024 | 4:26 PM IST
Zoho- जोहो

भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho चिप बनाने के क्षेत्र में कदम रखने की योजना बना रही है और इसके लिए वो सरकार से मदद मांग रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस योजना पर करीब 700 मिलियन डॉलर (लगभग 55,000 करोड़ रुपये) खर्च किए जा सकते हैं।

Zoho की स्थापना 1996 में हुई थी और इसका हेड ऑफिस तमिलनाडु में है। ये कंपनी कई देशों के बिजनेस को सब्सक्रिप्शन के आधार पर सॉफ्टवेयर और उससे जुड़ी सेवाएं देती है। ये Microsoft और Salesforce जैसी बड़ी कंपनियों की तरह काम करती है।

इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 10 बिलियन डॉलर का पैकेज दे रही सरकार 

Zoho भारत में चिप बनाने का कारखाना लगाने वाली पहली कंपनी है जो सरकार से मदद मांग रही है। दरअसल, चिप्स भारत के लिए काफी अहम हैं और सरकार इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 10 बिलियन डॉलर (लगभग 78,000 करोड़ रुपये) का पैकेज दे रही है। कुछ ही सालों में भारत का लक्ष्य चिप बनाने में ताइवान जैसे देशों को टक्कर देना है।

सूत्रों के अनुसार, Zoho खास तरह के चिप्स बनाने की सोच रही है, जिन्हें “कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स” कहते हैं। ये आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले सिलिकॉन से इतर अलग चीजों से बनते हैं और इनका खास व्यावसायिक इस्तेमाल होता है।

Also Read: HAL Q4 results: HAL का शुद्ध मुनाफा 52% बढ़ा, रक्षा क्षेत्र में सरकार के खर्च से फायदा

सरकार के IT मंत्रालय का एक पैनल अभी Zoho के इस प्रपोजल को रिव्यू कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय ने Zoho से ये भी पूछा है कि वो किन कंपनियों को ये खास चिप्स बेचना चाहती है।

700 मिलियन डॉलर खर्च कर सकती है Zoho 

एक सूत्र ने बताया कि Zoho ने 700 मिलियन डॉलर (लगभग 55,000 करोड़ रुपये) खर्च का अनुमान लगाया है। साथ ही, उन्होंने ये भी बताया कि Zoho ने इस पूरे कारखाने को शुरू करने के लिए एक और टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ साझेदारी की है, लेकिन ये नहीं बताया कि वो कौन सी कंपनी है।

गौरतलब है कि मार्च में Zoho के फाउंडर और CEO श्रीधर वेम्बू ने ये बताया था कि वो तमिलनाडु में चिप डिजाइन करने का प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं, लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Zoho ने मार्च 2023 तक खत्म हुए वित्तीय वर्ष में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का रेवेन्यू कमाया था।

इसके अलावा, फरवरी में भारत सरकार ने टाटा ग्रुप और सीजी पावर जैसी कंपनियों को करीब 15 बिलियन डॉलर (लगभग 1.17 लाख करोड़ रुपये) की लागत से तीन सेमीकंडक्टर कारखाने बनाने की अनुमति दे दी थी। इन कारखानों में डिफेंस, ऑटोमोबाइल और टेलीकॉम जैसे क्षेत्रों के लिए चिप्स बनाने और पैकेजिंग का काम होगा।

भारत का अनुमान है कि साल 2026 तक उसका सेमीकंडक्टर मार्केट 63 बिलियन डॉलर (लगभग 4.9 खरब रुपये) का हो जाएगा।

First Published - May 16, 2024 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट