facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Apple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्ट

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि हमने इमर्जिंग मार्केट में सितंबर तिमाही का रिकॉर्ड रेवेन्यू बनाया और भारत में यह अब तक का आल टाइम रहा

Last Updated- October 31, 2025 | 11:43 AM IST
iPhone 17

Apple India Revenue: अमेरिकी टेक दिग्गज Apple ने सितंबर तिमाही में भारत में रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है। iPhone की मजबूत बिक्री से कंपनी के रेवेन्यू को बूस्ट मिला। कंपनी का कुल ग्लोबल सेल्स रेवेन्यू इस तिमाही में $102.5 बिलियन रहा।

Apple के सीईओ टिम कुक ने कहा कि हमने अपने ज्यादातर मार्केट में ग्रोथ दर्ज की है और सितंबर तिमाही में भारत सहित दक्षिण एशिया, अमेरिका, कनाडा, लैटिन अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, मध्य पूर्व, जापान और कोरिया में रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया। कुक ने एक अर्निंग्स कॉल में कहा कि हमने उभरते बाजारों में सितंबर तिमाही का रिकॉर्ड रेवेन्यू बनाया और भारत में अब तक का आल टाइम हाई रेवेन्यू हासिल किया।

iPhone 17 सीरीज और नई प्रोडक्ट लाइन से जोश

टिम कुक ने कहा कि कंपनी ने सितंबर में अपना अब तक का सबसे बेहतरीन iPhone लाइनअप iPhone 17, iPhone 17 Pro, Pro Max और iPhone Air, साथ ही AirPods Pro 3, और नई Apple Watch सीरीज लॉन्च किया। इसके अलावा, M5 चिप वाले MacBook Pro और iPad Pro भी लॉन्च किए गए। उन्होंने कहा कि हम हॉलीडे सीजन में अब तक के सबसे शानदार प्रोडक्ट्स के साथ प्रवेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ा

भारत में मजबूत रिटेल उपस्थिति

कुक ने कहा कि Apple ने हाल के महीनों में भारत और यूएई जैसे उभरते बाजारों में नए स्टोर खोले। साथ ही अमेरिका और चीन में भी नई लोकेशन जोड़ीं। उन्होंने कहा, “हम अपने सबसे व्यस्त सीजन की शुरुआत कर रहे हैं, और इस बार हमारे पास अब तक का सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट लाइनअप है।”
Apple के सीएफओ केवन पारेख ने बताया कि iPhone का रेवेन्यू $49 अरब रहा, जो साल-दर-साल 6% ज्यादा है। यह ग्रोथ मुख्य रूप से iPhone 16 फैमिली के चलते हुई। उन्होंने कहा कि भारत, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया में कंपनी ने सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। पारेख ने कहा कि भारत में iPhone की बिक्री ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ।

भारत में iPhone की 21.5% ग्रोथ

IDC (International Data Corporation) के अनुसार, भारत में 2025 की पहली छमाही में Apple की शिपमेंट 21.5% बढ़कर 5.9 मिलियन यूनिट पर पहुंची। iPhone 16 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जिसने देश के कुल स्मार्टफोन शिपमेंट का 4% हिस्सा बनाया।

First Published - October 31, 2025 | 11:43 AM IST

संबंधित पोस्ट