facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

Apple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्ट

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि हमने इमर्जिंग मार्केट में सितंबर तिमाही का रिकॉर्ड रेवेन्यू बनाया और भारत में यह अब तक का आल टाइम रहा

Last Updated- October 31, 2025 | 11:43 AM IST
Apple India Revenue growth

Apple India Revenue: अमेरिकी टेक दिग्गज Apple ने सितंबर तिमाही में भारत में रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है। iPhone की मजबूत बिक्री से कंपनी के रेवेन्यू को बूस्ट मिला। कंपनी का कुल ग्लोबल सेल्स रेवेन्यू इस तिमाही में $102.5 बिलियन रहा।

Apple के सीईओ टिम कुक ने कहा कि हमने अपने ज्यादातर मार्केट में ग्रोथ दर्ज की है और सितंबर तिमाही में भारत सहित दक्षिण एशिया, अमेरिका, कनाडा, लैटिन अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, मध्य पूर्व, जापान और कोरिया में रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया। कुक ने एक अर्निंग्स कॉल में कहा कि हमने उभरते बाजारों में सितंबर तिमाही का रिकॉर्ड रेवेन्यू बनाया और भारत में अब तक का आल टाइम हाई रेवेन्यू हासिल किया।

iPhone 17 सीरीज और नई प्रोडक्ट लाइन से जोश

टिम कुक ने कहा कि कंपनी ने सितंबर में अपना अब तक का सबसे बेहतरीन iPhone लाइनअप iPhone 17, iPhone 17 Pro, Pro Max और iPhone Air, साथ ही AirPods Pro 3, और नई Apple Watch सीरीज लॉन्च किया। इसके अलावा, M5 चिप वाले MacBook Pro और iPad Pro भी लॉन्च किए गए। उन्होंने कहा कि हम हॉलीडे सीजन में अब तक के सबसे शानदार प्रोडक्ट्स के साथ प्रवेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ा

भारत में मजबूत रिटेल उपस्थिति

कुक ने कहा कि Apple ने हाल के महीनों में भारत और यूएई जैसे उभरते बाजारों में नए स्टोर खोले। साथ ही अमेरिका और चीन में भी नई लोकेशन जोड़ीं। उन्होंने कहा, “हम अपने सबसे व्यस्त सीजन की शुरुआत कर रहे हैं, और इस बार हमारे पास अब तक का सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट लाइनअप है।”
Apple के सीएफओ केवन पारेख ने बताया कि iPhone का रेवेन्यू $49 अरब रहा, जो साल-दर-साल 6% ज्यादा है। यह ग्रोथ मुख्य रूप से iPhone 16 फैमिली के चलते हुई। उन्होंने कहा कि भारत, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया में कंपनी ने सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। पारेख ने कहा कि भारत में iPhone की बिक्री ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ।

भारत में iPhone की 21.5% ग्रोथ

IDC (International Data Corporation) के अनुसार, भारत में 2025 की पहली छमाही में Apple की शिपमेंट 21.5% बढ़कर 5.9 मिलियन यूनिट पर पहुंची। iPhone 16 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जिसने देश के कुल स्मार्टफोन शिपमेंट का 4% हिस्सा बनाया।

First Published - October 31, 2025 | 11:43 AM IST

संबंधित पोस्ट