त्योहारी सीजन की शुरुआत और iPhone 17 सीरीज के 9 सितंबर लॉन्च के बाद, Apple Inc ने भारत में जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही में अब तक की सबसे बड़ी बिक्री दर्ज की। रिसर्च एजेंसी Omdia के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने इस तिमाही में 4.9 मिलियन यानी 49 लाख iPhones भारत में भेजे। यह पिछले साल की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है और भारत में एप्पल की अब तक की सबसे बड़ी तिमाही बिक्री मानी जा रही है।
भारत में एप्पल की बिक्री कंपनी की वैश्विक iPhone बिक्री का 9 प्रतिशत रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 6 प्रतिशत थी। यह दिखाता है कि भारत अब एप्पल के लिए तेजी से बढ़ता और महत्वपूर्ण बाजार बन गया है। जहां कुल स्मार्टफोन शिपमेंट भारत में केवल 3 प्रतिशत बढ़कर 48.4 मिलियन यूनिट्स तक पहुंची, वहीं एप्पल की वृद्धि कहीं ज्यादा रही। इसके चलते भारत के स्मार्टफोन बाजार में एप्पल की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत से बढ़कर 10 प्रतिशत हो गई। यह पहली बार है जब एप्पल भारत की शीर्ष 5 स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल हुआ। इस तिमाही में टॉप ब्रांड Vivo, Samsung, Xiaomi, Oppo और Apple रहे।
Omdia के प्रमुख विश्लेषक संयम चौरसिया के अनुसार इस वृद्धि के पीछे छोटे शहरों से बढ़ी मांग एक बड़ा कारण रही। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर मिलने वाले ऑफर, लोगों की नई चीजें खरीदने की इच्छा और फोन की आसानी से उपलब्धता ने बिक्री बढ़ाई। पुराने मॉडल जैसे iPhone 15 और iPhone 16 पर दिए गए डिस्काउंट से अपग्रेड करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी। साथ ही iPhone 17 का बेस मॉडल भी तेजी से बिक रहा है क्योंकि iPhone 12 से 15 सीरीज वाले यूजर्स अब अपग्रेड कर रहे हैं।
चौरसिया ने बताया कि आने वाले समय में एप्पल का ध्यान Pro मॉडल्स की बिक्री बढ़ाने और अपने इकोसिस्टम को मजबूत करने पर रहेगा।
iPhone 17 सीरीज को लॉन्च के शुरुआती दिनों में ही शानदार प्रतिक्रिया मिली। इंडस्ट्री के अनुमानों के अनुसार, प्री बुकिंग्स iPhone 16 सीरीज की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत ज्यादा रहीं। Counterpoint Research की रिपोर्ट बताती है कि भारत में iPhone 17 की शुरुआती बिक्री iPhone 16 से 19 प्रतिशत अधिक रही। दिलचस्प बात यह है कि यह वृद्धि चीन से भी अधिक थी, जहां पहले 10 दिनों में बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
भारत में iPhone की रिकॉर्ड बिक्री के कारण एप्पल की कमाई में भी बड़ी छलांग लगी है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की भारत में बिक्री 9 अरब डॉलर यानी लगभग 75 हजार करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 7.6 अरब डॉलर यानी करीब 67 हजार करोड़ रुपये थी। विश्लेषकों का अनुमान है कि मौजूदा रफ्तार से एप्पल वित्त वर्ष 2026 तक एक ट्रिलियन रुपये यानी एक लाख करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर सकता है।
सितंबर तिमाही के आंकड़ों से पता चलता है कि बाजार में Vivo और Samsung के बीच की प्रतिस्पर्धा अब एकतरफा होती जा रही है। पिछले साल दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी लगभग बराबर थी, Vivo 17 प्रतिशत और Samsung 16 प्रतिशत। लेकिन इस साल Vivo की हिस्सेदारी बढ़कर 20 प्रतिशत हो गई, जबकि Samsung की घटकर 14 प्रतिशत रह गई। वहीं, एप्पल 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहली बार शीर्ष 5 ब्रांड्स में शामिल हुआ है।