facebookmetapixel
अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?क्या आपका इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट खो गया है? इसे आसानी से डिजिटली ऐसे करें डाउनलोडसालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये कामक्या आपके पुराने शेयर या डिविडेंड बिना दावे के रह गए हैं? IEPF पोर्टल के जरिए आसानी से ऐसे करें क्लेम

मारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्ट

त्योहारी सीजन में कारों की रिकॉर्ड बिक्री के बाद ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी की उम्मीद। मारुति, टाटा मोटर्स, हुंडई और M&M के चार्ट्स दिखा रहे हैं दम।

Last Updated- October 23, 2025 | 2:15 PM IST
Auto Stocks

Auto Stocks: दिवाली की रिकॉर्ड सेल्स के बाद आने वाले कारोबारी सेशन में ऑटोमोबाइल कंपनियों, खासकर पैसेंजर कार बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखने की उम्मीद है। त्योहारों के दौरान जबरदस्त मांग के बाद बाजार में इन कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है।

गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.8 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसी दौरान टाटा मोटर्स का शेयर 1 प्रतिशत ऊपर रहा, जबकि मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में लगभग 0.5 प्रतिशत की बढ़त हुई। हालांकि, हुंडई मोटर इंडिया का शेयर 1 प्रतिशत से अधिक गिर गया।

त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड कार बिक्री

इंडस्ट्री के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, नवरात्रि से दिवाली 2025 के बीच कार बिक्री में 15 से 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई। रिपोर्टों के अनुसार, मारुति सुजुकी को त्योहारों के दौरान 4.5 लाख बुकिंग्स मिलीं। वहीं, टाटा मोटर्स ने 1 लाख से अधिक गाड़ियां डिलीवर कीं, जिससे उसकी बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ी। हुंडई मोटर इंडिया की रिटेल बिक्री में भी 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और कंपनी ने औसतन 2,500 कारें प्रतिदिन बेचीं।

यह भी पढ़ें: Stock Market Update: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजी

Maruti Suzuki share बना निवेशकों की पसंद

मौजूदा भाव: ₹16,463

संभावित टारगेट: ₹17,700

अपसाइड की संभावना: 7.5%

सपोर्ट: ₹16,100; ₹15,700; ₹15,450

रेजिस्टेंस: ₹17,100

मारुति सुजुकी का शेयर इस समय ₹16,463 पर ट्रेड कर रहा है और यह लगातार सातवें महीने बढ़त में है। पिछले कुछ महीनों में इसमें 46 प्रतिशत की तेजी आई है। टेक्निकल चार्ट के मुताबिक, अगर शेयर ₹15,450 से ऊपर बना रहता है, तो यह आगे ₹17,700 तक जा सकता है। फिलहाल इसका सपोर्ट स्तर ₹16,100 और ₹15,700 पर है, जबकि रेसिस्टेंस ₹17,100 पर देखने को मिल सकता है।

Maruti stock outlook

Tata Motors stock में स्थिरता के साथ सुधार की उम्मीद

मौजूदा भाव: ₹405

संभावित टारगेट: ₹445

अपसाइड की संभावना: 9.9%

सपोर्ट: ₹390; ₹370

रेजिस्टेंस: ₹412; ₹420; ₹430

टाटा मोटर्स का शेयर ₹405 के आसपास है और तकनीकी चार्ट पर यह फिलहाल अपने 200-सप्ताह मूविंग एवरेज (₹390) पर सपोर्ट ले रहा है। यदि यह स्तर कायम रहता है, तो इसमें ₹445 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, शेयर को ₹412, ₹420 और ₹430 के स्तरों पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर, स्टॉक में तेजी की संभावना बनी हुई है।

Tata Motors stock outlook

Hyundai Motors Stock में गिरावट के बाद उछाल की उम्मीद

मौजूदा भाव: ₹2,319

संभावित टारगेट: ₹2,700

अपसाइड की संभावना: 16.4%

सपोर्ट: ₹2,300; ₹2,270

रेजिस्टेंस: ₹2,475; ₹2,550

हुंडई मोटर इंडिया का शेयर फिलहाल ₹2,319 पर है और पिछले एक महीने में इसमें लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। अब यह शेयर ₹2,300 के सपोर्ट लेवल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि नीचे का सपोर्ट ₹2,270 पर है। अगर यह स्तर कायम रहता है, तो इसमें ₹2,700 तक की तेजी देखी जा सकती है। तकनीकी चार्ट दिखाते हैं कि यह शेयर जल्द ही रिकवरी कर सकता है।

Hyundai Motor stock outlook

Mahindra &Mahindra stock रिकॉर्ड हाई पर

मौजूदा भाव: ₹3,624

संभावित टारगेट: ₹3,840

अपसाइड की संभावना: 6%

सपोर्ट: ₹3,585; ₹3,500; ₹3,460

रेजिस्टेंस: ₹3,680; ₹3,760

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर ₹3,624 पर ट्रेड कर रहा है और यह अपने अब तक के रिकॉर्ड हाई पर है। कोविड-19 के बाद से इसमें लगातार मजबूती बनी हुई है। चार्ट के अनुसार, अगर यह शेयर ₹3,460 से ऊपर बना रहता है, तो इसमें ₹3,840 तक का उछाल संभव है। हालांकि, शेयर को ₹3,680 और ₹3,760 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

M&M stock outlook

First Published - October 23, 2025 | 2:00 PM IST

संबंधित पोस्ट