facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी; सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा, IT शेयरों की चमक बढ़ी

एनएसई निफ्टी 50 गुरुवार को इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 26,104 तक पहुंचा, लेकिन दिन के अंत में लगभग सपाट रहते हुए 25,891 पर बंद हुआ

Last Updated- October 23, 2025 | 4:09 PM IST
stock market
Representative Image

Closing Bell: आईटी शेयरों में खरीदारी के दम पर भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार छठे दिन भी जारी रहा। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 130 अंक और निफ्टी 23 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ। पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स कुल 1,526 अंक चढ़ा है, जबकि निफ्टी ने 745 अंकों की छलांग लगाई है।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 85,290 के नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर तक पहुंच गया और दिन के दौरान अधिकतम 864 अंकों तक उछला। हालांकि, अंत में सेंसेक्स 130 अंकों या 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 84,556 पर बंद हुआ।

इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 गुरुवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 26,104 तक पहुंचा, लेकिन दिन के अंत में लगभग सपाट रहते हुए 25,891 पर बंद हुआ, जो 23 अंकों की बढ़त दर्शाता है।

Also Read: NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

इंफोसिस सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ने वाला स्टॉक रहा, जो 4 फीसदी तक उछला। यह तेजी कंपनी के प्रमोटरों द्वारा ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से बाहर रहने के फैसले के बाद आई। अन्य आईटी शेयरों में भी तेजी देखी गई, खासकर ऐसे समय में जब रिपोर्ट्स आईं कि जल्द ही अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टीसीएस दोनों ने 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की।

अन्य स्टॉक्स में, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और टाटा मोटर्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़े। इसके विपरीत, इटरनल 3 फीसदी गिरकर सेंसेक्स में सबसे बड़ा नुकसान करने वाला स्टॉक बना। भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस 1-2 फीसदी की गिरावट में रहे।

व्यापक बजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे आया। कुल मिलाकर बाजार का विस्तार नकारात्मक रहा, बीएसई पर 2,400 से अधिक शेयर गिरावट में रहे, जबकि लगभग 1,800 शेयर बढ़त में रहे।

यह भी पढ़ें: Stocks To Watch Today: HCL Tech, BEL, Kirloskar Ferrous समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

इन कंपनियों के जारी होंगे तिमाही नतीजे

आज कई कंपनियां जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26) के वित्तीय परिणाम जारी करेंगी। इनमें Hindustan Unilever, Colgate Palmolive (India), Laurus Labs, PTC India Financial Services, Tata Teleservices (Maharashtra), Fabtech Technologies, Jumbo Bag, Andhra Cements, Sagar Cements, South India Paper Mills और Vardhman Textiles शामिल हैं। निवेशकों की निगाहें इन परिणामों पर भी होंगी।

First Published - October 23, 2025 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट