Kotak Nifty Chemicals ETF: कोटक म्युचुअल फंड ने गुरुवार को कोटक निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ लॉन्च किया। यह एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, जो निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 23 अक्टूबर, 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 6 नवंबर, 2025 तक इस फंड में पैसा लगा सकते है। यह स्कीम निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स में शामिल कंपनियों में निवेश करेगी। इसका मकसद निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराना है। हालांकि, इसमें थोड़ा बहुत फर्क (ट्रैकिंग एरर) हो सकता है।
फंड का नाम – कोटक निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ
फंड टाइप – ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड
NFO ओपन डेट – 23 अक्टूबर, 2025
NFO क्लोजिंग डेट – 6 नवंबर, 2025
मिनिमम लंपसम निवेश – 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड- कुछ नहीं
एग्जिट लोड: कुछ नहीं
बेंचमार्क: Nifty Chemicals TRI
रिस्क लेवल: बहुत अधिक जोखिम (very high risk)
Also Read: सितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटा
स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर चलेगी। यह स्कीम निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में उसी अनुपात में निवेश करेगी, जैसा बेंचमार्क इंडेक्स में उन कंपनियों का वेटेज है। इसका मकसद अपने बेंचमार्क इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराना है। हालांकि, इसमें थोड़ा बहुत फर्क (ट्रैकिंग एरर) हो सकता है। हालांकि ट्रैकिंग एरर को कम से कम रखने के लिए समय-समय पर पोर्टफोलियो को रिबैलेस किया जाएगा।
Also Read: UTI MF की कमाल की स्कीम! 16 साल में ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹72 लाख; देखें कहां लगा है पैसा
फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है, जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते है और निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स में शामिल कंपनियों पर दांव लगाना चाहते है। देवेन्द्र सिंघल, सतीश दोंदापति और अभिषेक बिसेन इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां न्यू फंड ऑफर की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)