facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

Q2 Results: HUL के तिमाही नतीजे जारी! जानिए कंपनी ने कितना कमाया और मुनाफे में कितना आया उछाल

HUL Q2 Results: कंपनी ने इस तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹2,685 करोड़ दर्ज किया, जो पिछले साल के ₹2,591 करोड़ से 4% अधिक है।

Last Updated- October 23, 2025 | 2:21 PM IST
HUL Demerger
Representative Image

HUL Q2 Results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) साल-दर-साल 4 प्रतिशत बढ़कर ₹2,685 करोड़ रहा। हालांकि, जीएसटी (GST) में हुए बदलाव और लंबे मानसून की वजह से कंपनी की बिक्री पर असर पड़ा। कंपनी को इस दौरान ब्रिटेन और भारत के टैक्स अधिकारियों के बीच पुराने टैक्स मामलों के सुलझने से एक बार का खास फायदा (one-off gain) भी मिला।

सुबह 11:50 बजे HUL का शेयर ₹2,628.5 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि BSE सेंसेक्स 0.79 प्रतिशत बढ़कर 85,097.12 पर था। कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹6,17,554.82 करोड़ रहा। HUL का 52-सप्ताह का हाई ₹2,779.7 और लो ₹2,136 था।

HUL Q2 Results

कंपनी ने इस तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹2,685 करोड़ दर्ज किया, जो पिछले साल के ₹2,591 करोड़ से 4% अधिक है। वहीं, परिचालन आय ₹16,241 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹15,926 करोड़ थी, बढ़ोतरी 2% दर्ज की गई।

कंपनी की एबिटा (EBITDA) ₹3,729 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹3,793 करोड़ थी। एबिटा मार्जिन 24.1% से घटकर 23.2% हो गया।

यह भी पढ़ें: Defence PSU के Q2 रिजल्ट की डेट घोषित! इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलान

सेगमेंट प्रदर्शन:

  • होम केयर: मध्यम अंक की मात्रा वृद्धि (UVG) के बावजूद पिछले तिमाही में किए गए मूल्य कटौती के कारण बिक्री स्थिर रही।

  • ब्यूटी और वेलबीइंग: त्वचा देखभाल और स्वास्थ्य उत्पादों की वजह से 5% की बिक्री वृद्धि हुई।

  • हेयर केयर: बाजार में नेतृत्व मजबूत।

  • पर्सनल केयर: जीएसटी दर परिवर्तन के कारण स्थिर वृद्धि।

  • फूड्स: 3% की बिक्री वृद्धि, मात्रा मामूली बढ़ी।

  • बीवरेज (चाय और कॉफी): दोगुनी वृद्धि दर्ज की।

HUL की CEO और प्रबंध निदेशक, प्रिया नायर ने कहा, “हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में बदलाव को तेज करेंगे, प्रमुख ब्रांड्स को और आधुनिक व आकर्षक बनाएंगे, और ऑनलाइन ब्रांड एक्सपीरियंस को मजबूत करेंगे। यह रणनीति हमें मध्य से दीर्घकालिक अवधि में वॉल्यूम आधारित वृद्धि में मदद करेगी।”

कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में GST से जुड़ी व्यवधान जारी रही, जो नवंबर के शुरू में सामान्य होने की उम्मीद है। यदि कच्चे माल की कीमतें यथावत रहीं, तो मूल्य वृद्धि कम अंक में रह सकती है।

H2FY26 पहले की तुलना में बेहतर रहने की संभावना है। ईबिट्डा मार्जिन वर्तमान स्तर पर रहने की उम्मीद है, आइसक्रीम व्यवसाय को छोड़कर। कंपनी वॉल्यूम आधारित प्रतिस्पर्धी वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करेगी।

यह भी पढ़ें: BPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलान

HUL डिविडेंड

HUL ने वित्त वर्ष 2026 के लिए ₹1 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹19 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2025 और भुगतान 20 नवंबर 2025 को किया जाएगा।

First Published - October 23, 2025 | 1:18 PM IST

संबंधित पोस्ट