facebookmetapixel
SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसे

BPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलान

सरकारी तेल कंपनी BPCL अपने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे 31 अक्टूबर को जारी करेगी। बोर्ड इसी दिन शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार कर सकता है।

Last Updated- October 23, 2025 | 11:41 AM IST
BPCL q2 results

BPCL Q2 Results: सरकारी तेल और गैस कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) अपने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जल्द जारी करने जा रही है। कंपनी ने 22 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार को सूचित किया कि वह अपने Q2 FY26 नतीजे इस महीने के अंत में घोषित करेगी।

कब आएंगे BPCL Q2 Results?

कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि BPCL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को होगी। इस मीटिंग में 30 सितंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और अर्धवार्षिक अवधि के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों पर विचार और मंजूरी दी जाएगी। BPCL ने कहा, “यह सूचित किया जाता है कि कंपनी के निदेशक मंडल की मीटिंग 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें तिमाही और आधे वर्ष के वित्तीय परिणामों पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी।”

कंपनी ने पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे 13 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे घोषित किए थे। इसलिए संभावना है कि Q2 FY26 के नतीजे भी 31 अक्टूबर को लगभग उसी समय घोषित किए जाएंगे।

क्या BPCL शेयरधारकों को डिविडेंड भी देगी?

कंपनी ने यह भी कहा है कि बोर्ड की इसी मीटिंग में शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) पर भी विचार किया जा सकता है। अगर मंजूरी मिलती है, तो यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिया जाएगा।  यह फैसला कंपनी के शेयरधारकों के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Swiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजे

BPCL के Q1 FY26 नतीजे कैसे रहे थे?

BPCL ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जबरदस्त बढ़त दर्ज की थी। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) 141 प्रतिशत बढ़कर ₹6,839 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹2,842 करोड़ था। कंपनी की कुल आय (Revenue from Operations) भी बढ़कर ₹1,29,615 करोड़ हो गई, जो पिछले साल के ₹1,28,106 करोड़ से लगभग 1.2 प्रतिशत ज्यादा है। तेल की स्थिर कीमतों और बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन के कारण BPCL को यह लाभ हुआ।

BPCL के शेयर का हाल

गुरुवार को बीएसई (BSE) पर BPCL का शेयर ₹334.60 पर ट्रेड कर रहा था। यह पिछले दिन के मुकाबले 1.31 प्रतिशत की बढ़त है। विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों और संभावित डिविडेंड घोषणा से शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है।

First Published - October 23, 2025 | 11:36 AM IST

संबंधित पोस्ट