facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

Wipro की झोली में आई मोटी डील! 500 मिलियन पाउंड के सौदे से यूके में बढ़ेगा दबदबा

यह सौदा 2020 के बाद से विप्रो के लिए सबसे बड़ी डील है, जिसे सार्वजनिक रूप से घोषित किया गया है।

Last Updated- March 26, 2025 | 7:29 PM IST
Wipro's results better than expected, yet analysts' opinions divided Wipro के नतीजे अनुमान से बेहतर फिर भी विश्लेषकों की राय जुदा

आईटी कंपनी विप्रो ने घोषणा की है कि उसे यूके की फीनिक्स ग्रुप से 500 मिलियन पाउंड (करीब 5200 करोड़ रुपये) का 10 साल का बड़ा सौदा मिला है। इस डील के तहत विप्रो फीनिक्स ग्रुप की ReAssure कंपनी के लिए लाइफ और पेंशन से जुड़ी सेवाएं संभालेगी। इस सौदे से फीनिक्स ग्रुप का डिजिटल बदलाव तेजी से होगा और उनकी सेवाएं बेहतर बनेंगी।

विप्रो के लिए सबसे बड़ा सौदा

यह सौदा 2020 के बाद से विप्रो के लिए सबसे बड़ी डील है, जिसे सार्वजनिक रूप से घोषित किया गया है। इस समझौते के तहत फीनिक्स ग्रुप के कुछ कर्मचारी विप्रो में शामिल होंगे, हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि कितने लोग इसमें शामिल होंगे। इस डील से विप्रो की यूके में स्थिति और मजबूत होगी और कंपनी को वित्तीय सेवा क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता दिखाने का बड़ा मौका मिलेगा।

फीनिक्स ग्रुप को मिलेगी तकनीकी मदद

इस डील के तहत विप्रो फीनिक्स ग्रुप की लाइफ और पेंशन सेवाओं को डिजिटल बनाएगी और उनके ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देगी। फीनिक्स ग्रुप के सीईओ एंडी ब्रिग्स ने कहा कि विप्रो की तकनीकी और सेवा में विशेषज्ञता से ग्राहकों को अच्छी सेवाएं देने में मदद मिलेगी। उन्होंने इसे फीनिक्स ग्रुप के डिजिटल बदलाव का अहम हिस्सा बताया।

क्या-क्या काम करेगी विप्रो?

इस साझेदारी के तहत विप्रो की कंपनी Wipro Financial Outsourcing Services Limited (WFOSL), फीनिक्स ग्रुप के ग्राहकों के लिए कई सेवाएं संभालेगी। इसमें पॉलिसी मैनेजमेंट, क्लेम प्रोसेसिंग, कस्टमर सर्विस, डेटा मैनेजमेंट, नियमों का पालन और डिजिटल टेक्नोलॉजी सेवाएं शामिल हैं। इन सेवाओं से ग्राहकों को तेज और आसान सुविधाएं मिलेंगी और फीनिक्स ग्रुप का कामकाज बेहतर होगा।

यूके में विप्रो की मजबूत पकड़

विप्रो के यूरोप के सीईओ ओंकार निसल ने कहा कि यह सौदा यूके में विप्रो की स्थिति को और मजबूत करेगा। यह पहली बार नहीं है जब फीनिक्स ग्रुप ने किसी भारतीय कंपनी के साथ इतनी बड़ी डील की है। इससे पहले, 2023 में फीनिक्स ग्रुप ने भारतीय आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) के साथ 723 मिलियन डॉलर की डील की थी।

फीनिक्स ग्रुप ने कहा कि विप्रो की यह साझेदारी, उनके मौजूदा पार्टनर TCS Diligenta के साथ जारी रहेगी। आने वाले समय में 8 मिलियन से ज्यादा पॉलिसियां TCS के BaNCS प्लेटफॉर्म पर होंगी।

डिजिटल बदलाव में बड़ा कदम

विप्रो के ग्लोबल टेक्नोलॉजी हेड नागेंद्र बंदारू ने कहा कि यह डील विप्रो की डिजिटल टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता को दिखाती है। उन्होंने कहा कि विप्रो फीनिक्स ग्रुप को क्लाउड, डेटा और AI जैसी नई तकनीकों से मजबूत बनाएगा। इससे उनका कामकाज तेज, स्मार्ट और आसान होगा।

इस समझौते के तहत, विप्रो फीनिक्स ग्रुप के कोर सिस्टम ALPHA का मैनेजमेंट करेगी और इसे AI, ऑटोमेशन, क्लाउड और डिजिटल टेक्नोलॉजी से बेहतर बनाएगी। इससे ग्राहकों को तेज और अच्छी सेवाएं मिलेंगी और कंपनी का कामकाज भी आसान हो जाएगा।

यूके में नए टेक्नोलॉजी सेंटर बनाएगी विप्रो

इस डील के तहत, विप्रो यूके में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी और वहां नई टेक्नोलॉजी और सर्विस सेंटर खोलेगी। इन सेंटरों में विप्रो और फीनिक्स ग्रुप की टीम मिलकर काम करेगी ताकि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलें और उनकी समस्याओं का हल जल्दी हो।

First Published - March 26, 2025 | 7:24 PM IST

संबंधित पोस्ट