facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Vodafone Idea ने एंकर निवेशकों से जुटाए 5,400 करोड़ रुपये, GQG ने लिया एक चौथाई हिस्सा

फिलहाल वीआईएल में प्रमोटर की हिस्सेदारी 48.75 फीसदी है। एफपीओ के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 36.87 फीसदी रह जाएगी।

Last Updated- April 17, 2024 | 9:32 AM IST
Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया ने 5,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एंकर निवेशकों को 11 रुपये प्रति शेयर (प्राइस बैंड के टॉप-एंड) पर 4.9 बिलियन शेयर अलॉट किए हैं। एंकर कैटेगरी में कुल 74 अलग-अलग स्कीम्स में शेयर अलॉट किए गए। अमेरिका की GQG पार्टनर्स ने 1,347 करोड़ रुपये मूल्य का सब्सक्रिप्शन लिया जो कि एंकर कैटेगरी का करीब एक चौथाई हिस्सा है।

इसके अलावा अन्य बड़े ग्राहक Fidelity, Stichting, Redwheel, Motilal Oswal Mutual Fund और Troo Capital रहे।
वोडाफोन आइडिया की ‘पूंजी जुटाने वाली समिति (capital raising committee)’ की मंगलवार रात 11:45 बजे खत्म हुई बैठक के बाद अलॉटमेंट का फैसला किया गया।

गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा

फॉलो ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) खुलने से एक दिन पहले एंकर अलॉटमेंट किया जाता है। क्योंकि बुधवार को बाजार में छुट्टी है, इसलिए VIL का 18,000 करोड़ रुपये का FPO, जो कि भारत का अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ है, गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार को बंद होगा।

एंकर अलॉटमेंट पेटीएम (8,325 करोड़ रुपये) और एलआईसी (5,627 करोड़ रुपये) के बाद अब तक का तीसरा सबसे बड़ा अलॉटमेंट था। कुल एंकर बुक में से 16.2 प्रतिशत कुल 11 स्कीम्स के माध्यम से पांच घरेलू म्यूचुअल फंड (MF) को आवंटित किया गया था। ये एमएफHDFC, Motilal Oswal, Quant, Baroda BNP और 360One हैं।

बदलेगा सेंटिमेंट 

बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि एंकर कैटेगरी में अच्छी डिमांड से संकटग्रस्त टेलीकॉम कंपनी के एफपीओ के प्रति सेंटिमेंट बदलेगा। वीआईएल ने एफपीओ के लिए मूल्य-बैंड 10-11 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। वीआईएल के शेयर पिछली बार 12.9 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद के मुकाबले 1.9 फीसदी कम है। मूल्य बैंड का ऊपरी सिरा मौजूदा स्टॉक मूल्य से लगभग 15 प्रतिशत नीचे है।

18,000 करोड़ रुपये में से, वीआईएल ने मौजूदा और नई 4जी साइटों की क्षमता बढ़ाने और नई 5जी साइटें स्थापित करने पर 12,750 करोड़ रुपये खर्च करने का प्लान है। दूरसंचार विभाग और जीएसटी विभाग को स्पेक्ट्रम के लिए स्थगित भुगतान पर लगभग 2,175 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

ये भी पढ़ें- Vodafone Idea के एफपीओ पर दांव लगाना कितना सही? जानिए एक्सपर्ट्स की राय…

घाटे में है कंपनी

एक्सिस कैपिटल, जेफ़रीज़ इंडिया और एसबीआई कैपिटल एफपीओ का प्रबंधन करने वाले निवेश बैंक हैं।
एफपीओ कंपनी की चुकता पूंजी को लगभग 65,000 करोड़ रुपये और बकाया इक्विटी शेयरों की संख्या को 65,000 मिलियन तक बढ़ा देगा – जो देश में लिस्टेड कंपनियों में सबसे अधिक है। इससे इसके शेयर की कीमत में लॉन्गटर्म में उछाल देखा जा सकता है।

ये भी पढें- Vodafone idea को छह से नौ महीने में चुनिंदा इलाकों में 5G सर्विस शुरू करने की उम्मीद

फिलहाल वीआईएल में प्रमोटर की हिस्सेदारी 48.75 फीसदी है। एफपीओ के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 36.87 फीसदी रह जाएगी।

बता दें, मोबाइल ऑपरेटर पिछले आठ वर्षों से लगातार घाटे में चल रहा है और वित्त वर्ष 2022-23 में 29,371 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा और 6,251 करोड़ रुपये का नकद घाटा दर्ज किया गया है। इसकी तुलना में, अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि (9MFY24) के दौरान इसने 23,563 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा और 6,681 करोड़ रुपये का नकद घाटा दर्ज किया।

First Published - April 17, 2024 | 9:32 AM IST

संबंधित पोस्ट