facebookmetapixel
Rapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरूDividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजना

डीलरों के पास हो रहा गाड़ियों का जमावड़ा, पैसेंजर वाहनों की बिक्री घटी

Last Updated- June 05, 2023 | 11:27 PM IST
SIAM

इस साल मई में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री तो मई, 2022 के मुकाबले 4 फीसदी बढ़ गई मगर डीलरों का कहना है कि उनके पास इतने वाहन इकट्ठे हो गए हैं, जिन्हें बेचने में ही 40-45 दिन लग जाएंगे। इसलिए डीलरों ने कार कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है ताकि उन मॉडलों का उत्पादन ज्यादा हो, जिनकी मांग भी ज्यादा है।

वाहन डीलरों के संगठन फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘हो सकता है कि इसके कारण मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) का माल कुछ महीनों तक कम बिके। मगर हमने इस मसले पर OEM से बातचीत शुरू कर दी है। चूंकि ब्याज दरें ज्यादा हैं, इसलिए 21 दिन से ज्यादा के स्टॉक या इन्वेंट्री से डीलर की परेशानी बढ़ जाती हैं।’

फाडा के आंकड़ों के अनुसार यात्री वाहनों के लिए इन्वेंट्री लगातार बढ़ती जा रही है। मार्च में उनके पास 37 से 39 दिन की बिक्री के लिए पर्याप्त वाहन खड़े थे मगर अप्रैल में इन्वेंट्री बढ़कर 39 से 41 दिन और मई में 40 से 45 दिन हो गई। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 8 महीने तक बढ़ने के बाद अप्रैल में साल भर पहले के मुकाबले 1 फीसदी घट गई थी।

सिंघानिया ने बताया कि यात्री वाहनों का स्टॉक लगातार बढ़ना चिंता की बात है। उन्होंने कहा, ‘यह वक्त अच्छा भी है और खराब भी है। डीलरों के पास कुछ मॉडलों की इतनी अधिक बुकिंग है कि ग्राहकों को गाड़ी के लिए दो महीने से साल भर तक इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं कुछ मॉडल इतने कम बिक रहे हैं कि डीलरों के पास उनकी भीड़ जमा हो गई है। इसलिए ग्राहकों को सही समय पर सही वाहन मिल ही नहीं पा रहा।’

सिंघानिया ने कहा कि कुछ मॉडलों (खासकर SUV) की जबरदस्त मांग है, इसलिए दूसरे मॉडलों की कमजोर बिक्री की कुछ हद तक भरपाई हो जाती है। मगर इन्वेंट्री बढ़ने से आगे चलकर आपूर्ति श्रृंखला बिगड़ सकती है और डीलरों को भी परेशानी हो सकती है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी भी मानती है कि इन्वेंट्री बढ़ रही है। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (सेल्स एवं मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हाल के महीनों में इन्वेंट्री बढ़ गई है। 1 अप्रैल को डीलरों के पास 2.04 लाख वाहन पड़े थे, जिनकी संख्या 1 मई को बढ़कर 2.50 लाख और 1 जून को 2.62 लाख वाहन हो गई। उन्होंने कहा कि खुदरा बिक्री के मुकाबले थोक बिक्री ज्यादा होने से इन्वेंट्री बढ़ी है। मगर उन्होंने कहा कि किसी भी मॉडल की 45 दिन से ज्यादा की इन्वेंट्री नहीं है।

Also read: NCD के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाएगा SBI कार्ड

श्रीवास्तव ने यह भी कहा, ‘उद्योग में औसतन 30 दिन से कम की इन्वेंट्री होगी। हो सकता है कि कुछ मॉडलों की 40 दिन से ज्यादा की इन्वेंट्री हो क्योंकि हर महीने औसतन 3.20 लाख कार ही बिकती हैं।’

मारु​ति सुजूकी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी रखरखाव के लिए जून में 10 दिन उत्पादन बंद रखती है। ऐसे में इन्वेंट्री बनाए रखने के लिए मई में ज्यादा गाड़ियां देनी पड़ती हैं।

मारुति, होंडा समेत कई कंपनियों की कार बेचने वाले एक डीलर ने कहा कि मारुति के वाहनों की इन्वेंट्री ज्यादा है मगर नेक्सा श्रेणी के वाहनों की इन्वेंट्री 30 दिनों से भी कम की है। उन्होंने कहा कि होंडा की इन्वेंट्री भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘इन्वेंट्री 30 दिन से ऊपर की हो जाए तो कंपनियां ब्याज पर होने वाले डीलरों के खर्च की भरपाई के लिए कुछ योजनाएं शुरू करती हैं। ऐसा पिछले 4-5 महीनों से हो रहा है।’

Also read: भारत में 10 साल पूरे होने पर Amazon विक्रेताओं की 10% फीस करेगा माफ

टाटा मोटर्स के डीलर ने भी पु​ष्टि की है कि पिछले दो महीनों के दौरान नेक्सन जैसे लोकप्रिय मॉडलों की दमदार बिक्री के बावजूद इन्वेंट्री बढ़ी है।

इनसेट

मई में वाहनों की खुदरा बिक्री में एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 10 फीसदी की ​वृद्धि दर्ज की गई। महीने के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में 9 फीसदी और तिपहिया वाहनों की बिक्री में 79 फीसदी की वृद्धि हुई। इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में 4 फीसदी, ट्रैक्टरों की बिक्री में 10 फीसदी और वा​णि​ज्यिक वाहनों की बिक्री में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

First Published - June 5, 2023 | 9:05 PM IST

संबंधित पोस्ट