facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

व्रत करने वालों के लिए Swiggy की अनोखी पहल, कंपनी ने लॉन्च किया ‘फास्टिंग मोड’ फीचर; उपवास के दौरान नहीं आएंगे नोटिफिकेशन

यह मोड साल भर अलग-अलग त्योहारों के दौरान उपलब्ध रहेगा, जिसमें लोग उपवास पर रहते हैं। इसके यूजर्स को नोटिफिकेशंस को बंद करने में अधिक आसानी होगी। 

Last Updated- March 10, 2025 | 5:07 PM IST
Swiggy

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने सोमवार को एक अनोखे फीचर का ऐलान किया, जिसके तहत अब यूजर अगर उपवास पर रहेंगे तो उन्हें नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। स्विगी ने इसे “फास्टिंग मोड” फीचर का नाम दिया है। यूजर्स अब उपवास के दौरान “फास्टिंग मोड” ऑन कर नोटिफिकेशंस को रोक सकते हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह फीचर रमजान से लेकर नवरात्रि जैसे पर्व के दौरान यूजर्स की जरूरत को देखते हुए तैयार किया गया है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, “यूजर्स स्विगी ऐप से किसी भी समय फास्टिंग मोड को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। एक बार सक्रिय होने पर, रमजान के दौरान उपवास करने वाले सभी यूजर्स के लिए सुहूर से शाम 4 बजे तक खाने की नोटिफिकेशंस रुक जाएंगी। उपवास के घंटों के बाद नोटिफिकेशंस अपने आप फिर से शुरू हो जाएंगी, और यूजर्स को इसे दोबारा चालू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

यह मोड साल भर अलग-अलग त्योहारों के दौरान उपलब्ध रहेगा, जिसमें लोग उपवास पर रहते हैं। इसके यूजर्स को नोटिफिकेशंस को बंद करने में अधिक आसानी होगी।

सुपरफास्ट डिलीवरी की दुनिया में कंपनी ने बढ़ाया हाथ

इससे पहले स्विगी ने सुपर फास्ट डिलीवरी की दुनिया में भी अपना दबदबा बनाने की तैयारी का ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था कि वह अपनी सप्लाई चेन सब्सिडियरी Scootsy में 1,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने जा रही है। इसका मकसद डिलीवरी को और तेज करना और ग्रॉसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक के सामान को 10 मिनट या उससे भी कम समय में ग्राहकों तक पहुंचाना है।

गौरतलब है कि स्विगी इससे पहले भी दिसंबर 2024 में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है, और अब यह नया निवेश एक या ज्यादा चरणों में किया जाना है। कंपनी ने तब कहा था यह व्यापार को और बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है।

बता दें कि स्विगी का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध घाटा बढ़कर 799 करोड़ रुपये हो गया था। इसने एक साल पहले की अवधि में 574.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। हालांकि, कंपनी का परिचालन से समेकित राजस्व सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 3,993 करोड़ रुपये हो गया था, जबकि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 3,049 करोड़ रुपये था। स्विगी की समेकित कुल आय भी वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के दौरान 30.8 प्रतिशत बढ़कर 4,095.8 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में यह 3,130.9 करोड़ रुपये थी।

First Published - March 10, 2025 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट