facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

UBS ने 1,938 करोड़ रुपये में 29 कंपनियों के शेयर खरीदे, फोर्टिस, रिलायंस और ब्लू स्टार शामिल

NSE के ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, UBS AG ने फोर्टिस हेल्थकेयर के ₹164 करोड़, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के ₹144 करोड़, और रिलायंस इंडस्ट्रीज के ₹138 करोड़ के शेयर खरीदे।

Last Updated- January 26, 2025 | 10:49 AM IST
UBS bought shares of 29 companies for Rs 1,938 crore, including Fortis, Reliance and Blue Star UBS ने 1,938 करोड़ रुपये में 29 कंपनियों के शेयर खरीदे, फोर्टिस, रिलायंस और ब्लू स्टार शामिल

स्विस इन्वेस्टमेंट बैंक UBS ग्रुप ने शुक्रवार को ओपन मार्केट लेनदेन के जरिए 29 कंपनियों के शेयर खरीदे। इन कंपनियों में फोर्टिस हेल्थकेयर, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ब्लू स्टार, और हुंडई मोटर इंडिया शामिल हैं। UBS ने इन शेयरों को कुल ₹1,938 करोड़ में खरीदा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, UBS AG ने फोर्टिस हेल्थकेयर के ₹164 करोड़, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के ₹144 करोड़, और रिलायंस इंडस्ट्रीज के ₹138 करोड़ के शेयर खरीदे।

इसके अलावा, बैंक ने ब्लू स्टार के ₹120 करोड़ और हुंडई मोटर इंडिया के ₹103 करोड़ के शेयर भी खरीदे। UBS ने वन97 कम्युनिकेशंस, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) समेत अन्य कंपनियों में भी निवेश किया।

Also read: Sensex की टॉप-10 कंपनियों में से 4 के MCap में 1.25 लाख करोड़ रुपये की गिरावट, RIL को लगा सबसे अधिक झटका 

इस लेनदेन की कुल कीमत ₹1,937.71 करोड़ रही। हालांकि, UBS ग्रुप की सहायक कंपनी UBS प्रिंसिपल कैपिटल एशिया लिमिटेड ने इन्हीं 29 कंपनियों के उतने ही शेयर उतनी ही कीमत पर बेच दिए।

शेयर बाजार में इन खबरों का असर दिखा। फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर 3.19% गिरकर ₹615.50 पर बंद हुए। ब्लू स्टार के शेयर 4.11% गिरकर ₹1,840 पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.52% गिरकर ₹1,244.45 पर बंद हुए।

First Published - January 26, 2025 | 10:49 AM IST

संबंधित पोस्ट