facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

Torrent Pharma Q4 Results: फार्मा कंपनी का 56.45 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, 6 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Torrent Pharma Q4FY24 Results: टोरेंट फार्मा ने कहा कि चौथी तिमाही में भारतीय कारोबार से आय (EBITDA) 10 प्रतिशत बढ़कर 1,380 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- May 24, 2024 | 7:58 PM IST
Torrent Pharma Q4 Results: Pharma company's net profit increased by 56.45 percent, dividend of Rs 6 announced Torrent Pharma Q4 Results: फार्मा कंपनी का 56.45 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, 6 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Torrent Pharma Q4 Results 2024: टॉरेंट समूह की प्रमुख कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd ) ने आज यानी 24 मई को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (consolidated net profit) 56.45 प्रतिशत उछलकर 449 करोड़ रुपये रहा।

टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि (Q4FY23) में 287 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा कमाया था। तिमाही आधार पर (QoQ) देखें तो कंपनी ने 443 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा Torrent Pharma का रेवेन्यू

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत परिचालन आय (consolidated revenue from operations) 10.19 फीसदी बढ़कर 2,745 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,491 करोड़ रुपये थी।

EBITDA में इजाफा

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में भारतीय कारोबार से आय (EBITDA) 10 प्रतिशत बढ़कर 1,380 करोड़ रुपये हो गई। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चौथी तिमाही के दौरान ब्राजील के कारोबार से आय 17 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गई। वहीं अमेरिकी कारोबार से आय 6 प्रतिशत घटकर 262 करोड़ रुपये रही।

डिविडेंड का ऐलान

टोरेंट फार्मा ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पांच रुपये की फेस वैल्यू पर 6 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश (dividend) की सिफारिश की है। अगर इसके लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर देगी।

इसके अलावा, निदेशक मंडल (board of directors) ने पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) और या किसी अन्य माध्यम से परिवर्तनीय बॉन्ड/डिबेंचर (convertible bond/dibenture) सहित इक्विटी शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की भी सिफारिश की है।

पूरे वित्त वर्ष कैसी रही टॉरंट फार्मा की परफॉर्मेंस

कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष (FY24) के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,656 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष यह 1,245 करोड़ रुपये था। जो 33.01 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू 11.51 फीसदी बढ़कर 10,728 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 9,620 करोड़ रुपये था।

शेयरों में गिरावट

Torrent Pharma की शेयर प्राइस में आज भारी गिरावट देखने को मिली। BSE पर इसके शेयर  2.96 फीसदी लुढ़ककर 2612.05 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 2702.10 के हाई और 2601.05 के लो लेवल तक ट्रेड किए थे। इसके शेयरों की ओपनिंग 2700 रुपये पर हुई थी।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - May 24, 2024 | 7:49 PM IST

संबंधित पोस्ट