Torrent Pharma Q4 Results 2024: टॉरेंट समूह की प्रमुख कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd ) ने आज यानी 24 मई को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (consolidated net profit) 56.45 प्रतिशत उछलकर 449 करोड़ रुपये रहा।
टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि (Q4FY23) में 287 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा कमाया था। तिमाही आधार पर (QoQ) देखें तो कंपनी ने 443 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत परिचालन आय (consolidated revenue from operations) 10.19 फीसदी बढ़कर 2,745 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,491 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में भारतीय कारोबार से आय (EBITDA) 10 प्रतिशत बढ़कर 1,380 करोड़ रुपये हो गई। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चौथी तिमाही के दौरान ब्राजील के कारोबार से आय 17 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गई। वहीं अमेरिकी कारोबार से आय 6 प्रतिशत घटकर 262 करोड़ रुपये रही।
टोरेंट फार्मा ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पांच रुपये की फेस वैल्यू पर 6 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश (dividend) की सिफारिश की है। अगर इसके लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर देगी।
इसके अलावा, निदेशक मंडल (board of directors) ने पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) और या किसी अन्य माध्यम से परिवर्तनीय बॉन्ड/डिबेंचर (convertible bond/dibenture) सहित इक्विटी शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की भी सिफारिश की है।
कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष (FY24) के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,656 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष यह 1,245 करोड़ रुपये था। जो 33.01 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है।
वित्त वर्ष 2023-24 में कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू 11.51 फीसदी बढ़कर 10,728 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 9,620 करोड़ रुपये था।
Torrent Pharma की शेयर प्राइस में आज भारी गिरावट देखने को मिली। BSE पर इसके शेयर 2.96 फीसदी लुढ़ककर 2612.05 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 2702.10 के हाई और 2601.05 के लो लेवल तक ट्रेड किए थे। इसके शेयरों की ओपनिंग 2700 रुपये पर हुई थी।
(भाषा के इनपुट के साथ)