Paras Defence shares hit 5% upper circuit: डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली प्रमुख प्राइवेट कंपनियों में से एक पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर आज फोकस में है। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखी जा रही है। आज के कारोबार में BSE पर, पारस डिफेंस का शेयर 5 फीसदी उछलकर 1,293.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। यह इस शेयर का अपर सर्किट लिमिट भी है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सरकार से डिफेंस प्रॉडक्ट बनाने का लाइसेंस मिलने के बाद आई है।
पारस डिफेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय सरकारी विभाग, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने डिफेंस प्रॉडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कंपनी को इंडस्ट्रीयल लाइसेंस दिया है। सरकार की तरफ से मिले इस इंडस्ट्रीयल लाइसेंस की वैलिडिटी करीब 15 साल है। डिफेंस प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थित होगी।
डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड ने पारस डिफेंस को इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग लगाने के लिए इंडस्ट्रियल लाइसेंस दिया है। लाइसेंस की शर्तों के तहत कंपनी डिफेंस प्रॉडक्ट का निर्माण करेगी।
पारस डिफेंस इन्फ्रारेड या थर्मल इमेजिंग उपकरण जैसे मोनोक्युलर, बाइनोक्युलर, कैमरा, साइट्स, कूल्ड कैमरा, ट्यूब आधारित साइट्स वाले अनकूल्ड कैमरा बनाएगी। इसके अलावा, कंपनी इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम्स, रडार सिस्टम्स के लिए सब-सिस्टम्स और प्लेटफॉर्म, मॉड्यूल एंड कंट्रोल असेंबलीज, ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक असेंबलीज और बॉर्डर सिक्योरिटी सर्वेलंस सिस्टम्स समेत कई प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी।
पारस डिफेंस ने पिछले एक साल में निवेशकों को 90 फीसदी का रिटर्न दिया है। 22 अगस्त 2023 को कंपनी के शेयरों की कीमत 680.4 रुपये थी। आज इसके शेयरों की कीमत 1293.30 रुपये है।
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है, जो उन्नत रक्षा और अंतरिक्ष इंजीनियरिंग उत्पादों और समाधानों के डिजाइन, विकास, निर्माण और परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करती है। कंपनी चार मुख्य क्षेत्रों में कार्य करती है, जिनमें रक्षा और अंतरिक्ष ऑप्टिक्स, रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, भारी इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन समाधान शामिल हैं।