facebookmetapixel
Economic Survey की चेतावनी: पीपीपी को ‘एसेट सेल’ मानने की धारणा से इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर ब्रेक लगने की आशंकाEconomic Survey में बड़ी चेतावनी: ‘अस्थिर’ और ‘कम मददगार’ वैश्विक माहौल से बढ़ेगी भारत की चुनौतियांEconomic Survey 2026: उल्टे शुल्क ढांचे में सुधार से भारत बन सकता है ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हबEconomic Survey में अनुमान: वित्त वर्ष 2027 में 7.2% तक जा सकती है भारत की GDP रफ्तारEconomic Survey 2026: कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत बनाने व टैक्स ढांचे में सुधार की जोरदार वकालतआर्थिक समीक्षा की दो-टूक: वैश्विक अनिश्चितता में स्वदेशी पर फोकस अब अनिवार्यEconomic Survey 2026: ई-वे बिल को प्रवर्तन नहीं, बाधारहित लॉजिस्टिक्स सुविधा के रूप में देखने का सुझावEconomic Survey 2026: मैन्युफैक्चरिंग को राष्ट्रीय मिशन बनाने पर जोर, जीवीसी एकीकरण से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धाभारतीय विमानन में एयरबस का बड़ा दांव: क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप बाजार में दिखेगी जबरदस्त बढ़तEconomic Survey 2026: कमजोर रुपये से व्यापार को सहारा, हिचकिचाहट कायम

Ola Electric के सीएमडी भाविश अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक कार पर दिया बड़ा अपडेट, कहा – कंपनी को प्रॉफिट में लाने के लिए रोडमैप तैयार

Ola Electric ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही से अपने वाहनों में ‘भारत 4680’ सेल को एकीकृत करने की योजना की पहले ही घोषणा की है।

Last Updated- August 22, 2024 | 12:32 PM IST
Ola Electric plans to set up 10,000 sales and service outlets by the end of 2025 Ola Electric की 2025 के अंत तक 10,000 बिक्री व सेवा आउटलेट स्थापित करने की योजना
File Photo: Ola Electric CEO Bhavish Aggarwal

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल (Ola Electric CEO Bhavish Aggarwal) ने कहा कि कंपनी ने अधिक उत्पादन, सप्लाई चेन को मजबूत करने और देश में बने ‘सेल’ के जरिए मुनाफे की योजना बनाई है। हालांकि, कंपनी के चेयरमैन और सीएमडी अग्रवाल ने यह भी बताया कि फिलहाल इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना को रोक दिया गया है।

भारतीय बाजार के लिए प्रासंगिक उत्पाद बनाने पर जोर

उन्होंने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ के मुख्यालय में संपादकों से बातचीत के दौरान कहा कि कंपनी ऐसे उत्पाद बनाएगी जो भारतीयों की जरूरतों के हिसाब से हों, जिसमें ज्यादातर दोपहिया और तिपहिया वाहन शामिल हैं। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के क्षेत्र में कदम रखा है।

तेज वृद्धि के साथ मुनाफे में सुधार पर ध्यान

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने दिखाया है कि तेज वृद्धि के साथ निवेश करके भी, आप मुनाफे में सुधार कर सकते हैं। कर पूर्व आय से लेकर कर पश्चात आय तक के लिए लाभप्रदता की रूपरेखा तैयार की गई है। हमारे पास दो या तीन रणनीतियां हैं, जिन पर हम लगातार काम कर रहे हैं, जो आने वाली तिमाहियों में मुनाफे में सुधार लाएंगी।’’

सेल उत्पादन से मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद

भाविश अग्रवाल ओला इलेक्ट्रिक की मुनाफे पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे, क्योंकि कंपनी के शेयर की कीमत 76 रुपये के शुरुआती मूल्य से दोगुनी हो जाने पर कुछ चिंता है। उन्होंने समझाया कि ‘सेल’ उनके मुनाफे का मुख्य हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारे सेल हमारे अपने उत्पादों में इस्तेमाल होने लगेंगे, तो अगले साल की शुरुआत तक हमारे मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी होगी।’’

‘भारत 4680’ सेल की योजना

ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही से अपने वाहनों में ‘भारत 4680’ सेल को एकीकृत करने की योजना की पहले ही घोषणा की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कंपनी ने लाभ में आने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है।

अप्रैल-जून तिमाही में घाटा बढ़ा

ओला इलेक्ट्रिक का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत घाटा सालाना आधार पर बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया था। पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 267 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध घाटा 1,586 करोड़ रुपये था। इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना पर अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम अभी इस पर काम नहीं कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य भारत के लिए प्रासंगिक उत्पाद बनाना और उन उत्पादों को बड़े पैमाने पर सक्षम बनाने के लिए प्रौद्योगिकियों का निर्माण करना है।’’

First Published - August 22, 2024 | 12:21 PM IST

संबंधित पोस्ट