facebookmetapixel
FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोग

‘हाइब्रिड कारों पर भी हो जोर’- मारुति सुजूकी चेयरमैन आरसी भार्गव

Hybrid cars : कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों की महत्त्वपूर्ण भूमिका : भार्गव

Last Updated- February 16, 2024 | 10:51 PM IST
EV sector will get a big boost, investment of 40 billion dollars may happen by 2030 EV सेक्टर को मिलेगा बड़ा बूस्ट, 2030 तक हो सकता है 40 अरब डॉलर का निवेश

मारुति सुजूकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा है कि कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों के बीच चयन करने की आवश्यकता नहीं है और अगर सरकार जोरदार तरीके से अपना उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करना चाहती है, तो ये दोनों महत्त्वपूर्ण और पूरक भूमिका निभा सकती हैं।

साल 2024 की अंतिम तिमाही में हाइब्रिड कारों की बिक्री इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में अधिक रही है, इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए भार्गव ने कहा ‘इलेक्ट्रिक बनाम हाइब्रिड की बात कभी नहीं रही है। दोनों की स्पष्ट भूमिका है। हमें उम्मीद है कि साल 2030 तक इलेक्ट्रिक कार की पैठ तकरीबन 20 प्रतिशत हो जाएगी। 

लेकिन 80 प्रतिशत कारें अभी भी तेल-गैस इंजन वाली होंगी। सरकार को इन तेल-गैस इंजन वाली कारों का बड़ा हिस्सा हाइब्रिड में तब्दील करने का प्रयास करना चाहिए ताकि कुल कार्बन उत्सर्जन में कमी आए। लेकिन सरकार ने कभी भी देश में हाइब्रिड कारों को बढ़ावा नहीं दिया।’

भार्गव ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाए गए पांच प्रतिशत जीएसटी के बजाय तेल-गैस इंजन वाली कारों जैसी हाइब्रिड कारों पर 43 प्रतिशत जीएसटी कर लगाने की नीति रही है। हाइब्रिड कारें फेम-2 की सब्सिडी के लिए पात्र भी नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि हाइब्रिड कार की कीमत अधिक हो जाती है, क्योंकि उस पर तेल-गैस इंजन वाले मॉडल की तरह कर लगाया जाता है, न कि किसी इलेक्ट्रिक वाहन की तरह। जब तक करों में कमी नहीं आती, तब तक यह अनुमान लगाना मुश्किल होगा कि साल 2030 तक तेल-गैस इंजन वाली कारों का कितना हिस्सा हाइब्रिड में स्थानांतरित हो सकता है।

अनुमान के अनुसार किसी इलेक्ट्रिक कार की औसत कीमत 15.4 लाख रुपये रहती है, जबकि किसी हाइब्रिड वाहन की औसत कीमत 25.11 लाख रुपये रहती है।

इसके अलावा भार्गव ने बताया कि यह जरूरी नहीं है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में बढ़ने से कार्बन उत्सर्जन में कमी आए, क्योंकि चार्जिंग स्टेशनों को ज्यादातर बिजली कोयला आधारित बिजली स्टेशनों से मिल रही है।

हाइब्रिड श्रेणी में मारुति सुजूकी की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर भार्गव ने कहा कि फिलहाल कंपनी के पास हाइब्रिड श्रेणी में दो मॉडल हैं – ग्रैंड विटारा और इनविक्टो। अलबत्ता धीरे-धीरे इसका हाइब्रिड पोर्टफोलियो बढ़ाने की योजना है।

साल 2023 की चौथी तिमाही के दौरान हाइब्रिड यात्री वाहनों की बिक्री में उछाल देखी गई और 23,796 कारों की बिक्री हुई, जबकि इसी अवधि 20,490 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी। इस तथ्य के बावजूद ऐसा हुआ है कि बाजार में 16 से 18 ईवी मॉडल के मुकाबले हाइब्रिड कारों के केवल पांच मॉडल हैं। कुल वाहन बिक्री में हाइब्रिड की हिस्सेदारी 2.3 प्रतिशत रही, जबकि ईवी की हिस्सेदारी 2.0 प्रतिशत रही।

कई देश हाइब्रिड कारों को अपनाने पर जोर दे रहे हैं। जापान में कैलेंडर वर्ष 23 के दौरान घरेलू यात्री कार बिक्री में 55 प्रतिशत बिक्री में हाइब्रिड कारों की थी।

First Published - February 16, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट