facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

Tech Mahindra Q4 Results: नेट प्रॉफिट 41 फीसदी लुढ़का, रेवेन्यू में भी 6.2 फीसदी की गिरावट

Tech Mahindra Q4 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर 661 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,117.70 करोड़ रुपये था।

Last Updated- April 25, 2024 | 5:08 PM IST
Tech Mahindra

Tech Mahindra Q4 Results: देश की पांचवी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। Q4FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,117.70 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशन से रेवेन्यू 6.2 फीसदी घटा

टेक महिंद्रा का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.2 फीसदी घटकर 12,871.30 करोड़ रुपये हो गया।

FY24 में टेक महिंद्रा के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में आई गिरावट

पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो, FY24 में टेक महिंद्रा का नेट प्रॉफिट 2,461 करोड़ रुपये घटकर 2,396.80 करोड़ रुपये रहा गया। जबकि FY23 में यह 4,857 करोड़ रुपये था। इस बीच, FY24 का रेवेन्यू 51,995.50 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 में रिपोर्ट किए गए 53,290.20 करोड़ रुपये से कम है।

Also read: Vedanta Q4 results: मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 27% गिरकर 2,273 करोड़ पर आया, रेवेन्यू भी घटा

टेक महिंद्रा का EBITDA 30 फीसदी से ज्यादा घटा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी का एबिटा (EBITDA) सालाना आधार पर 30 फीसदी से ज्यादा घटकर 1,407.80 करोड़ रुपये हो गई। पिछले तिमाही की तुलना में इसमें 23 फीसदी की वृद्धि हुई। Q4FY24 में EBITDA मार्जिन 10.9 फीसदी दर्ज किया गया, जबकि Q4FY23 में यह 14.7 फीसदी था, जो कि 380 बीपीएस कम है।

टेक महिंद्रा ने 28 रुपये के डिविडेंड का किया ऐलान

बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (5 रुपये अंकित मूल्य) के डिविडेंड की सिफारिश की। यदि मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड का भुगतान 9 अगस्त, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।

ग्राहकों के खर्च में सुधार की उम्मीद- मोहित जोशी

टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी ने कहा, “जैसा कि हम वित्त वर्ष 2025 में कदम रख रहे हैं, हम ग्राहकों के खर्च में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, जो आगे बेहतर राजस्व प्रदर्शन के लिए हमारी आशावाद को बढ़ावा देता है।” उन्होंने कहा कि FY24 ने आईटी सर्विस सेक्टर के लिए चुनौतियां पेश की है।

जोशी ने कहा, “…फिर भी, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच, हम डिजिटल अपनाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति देख रहे हैं।”

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - April 25, 2024 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट