facebookmetapixel
PhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगाNSE की कंपनियों में FPIs की हिस्सेदारी 13 साल के निचले स्तर पर, DIIs और म्युचुअल फंड बने बाजार के नए दिग्गजIPO में और सुधार करेगा सेबी, पारदर्शिता और निवेशकों की सुविधा पर रहेगा फोकसबैंकिंग सेक्टर में आने वाली है सुधारों की नई लहर, कैपिटल और ग्रोथ को मिलेगी रफ्तारअक्टूबर में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 5 माह में सबसे कम, प्रतिस्पर्धा और बारिश से मांग पर असरदूसरों को धोखा न बताए पतंजलि यह अपमानजनक, डाबर की याचिका पर फैसला सुरक्षित : न्यायालयटिकाऊ विमानन ईंधन पर जल्द आएगी नीति, कार्बन उत्सर्जन घटाने की दिशा में बड़ा कदमउच्चस्तरीय समिति की सिफारिश: 200 से ज्यादा उत्पादों के क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर रद्द या स्थगित करने का प्रस्तावदेश को वैश्विक स्तर के बैंकों की जरूरत; RBI और फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन्स के साथ बातचीत जारी: सीतारमणभारत का रियल एस्टेट मार्केट 2047 तक होगा 20 गुना बड़ा, टियर-2 और 3 शहर बनेंगे नए ग्रोथ हब

Tech Mahindra Q4 Results: नेट प्रॉफिट 41 फीसदी लुढ़का, रेवेन्यू में भी 6.2 फीसदी की गिरावट

Tech Mahindra Q4 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर 661 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,117.70 करोड़ रुपये था।

Last Updated- April 25, 2024 | 5:08 PM IST
Tech Mahindra

Tech Mahindra Q4 Results: देश की पांचवी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। Q4FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,117.70 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशन से रेवेन्यू 6.2 फीसदी घटा

टेक महिंद्रा का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.2 फीसदी घटकर 12,871.30 करोड़ रुपये हो गया।

FY24 में टेक महिंद्रा के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में आई गिरावट

पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो, FY24 में टेक महिंद्रा का नेट प्रॉफिट 2,461 करोड़ रुपये घटकर 2,396.80 करोड़ रुपये रहा गया। जबकि FY23 में यह 4,857 करोड़ रुपये था। इस बीच, FY24 का रेवेन्यू 51,995.50 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 में रिपोर्ट किए गए 53,290.20 करोड़ रुपये से कम है।

Also read: Vedanta Q4 results: मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 27% गिरकर 2,273 करोड़ पर आया, रेवेन्यू भी घटा

टेक महिंद्रा का EBITDA 30 फीसदी से ज्यादा घटा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी का एबिटा (EBITDA) सालाना आधार पर 30 फीसदी से ज्यादा घटकर 1,407.80 करोड़ रुपये हो गई। पिछले तिमाही की तुलना में इसमें 23 फीसदी की वृद्धि हुई। Q4FY24 में EBITDA मार्जिन 10.9 फीसदी दर्ज किया गया, जबकि Q4FY23 में यह 14.7 फीसदी था, जो कि 380 बीपीएस कम है।

टेक महिंद्रा ने 28 रुपये के डिविडेंड का किया ऐलान

बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (5 रुपये अंकित मूल्य) के डिविडेंड की सिफारिश की। यदि मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड का भुगतान 9 अगस्त, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।

ग्राहकों के खर्च में सुधार की उम्मीद- मोहित जोशी

टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी ने कहा, “जैसा कि हम वित्त वर्ष 2025 में कदम रख रहे हैं, हम ग्राहकों के खर्च में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, जो आगे बेहतर राजस्व प्रदर्शन के लिए हमारी आशावाद को बढ़ावा देता है।” उन्होंने कहा कि FY24 ने आईटी सर्विस सेक्टर के लिए चुनौतियां पेश की है।

जोशी ने कहा, “…फिर भी, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच, हम डिजिटल अपनाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति देख रहे हैं।”

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - April 25, 2024 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट