Tech Mahindra Q4 Results: देश की पांचवी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। Q4FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,117.70 करोड़ रुपये था।
टेक महिंद्रा का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.2 फीसदी घटकर 12,871.30 करोड़ रुपये हो गया।
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो, FY24 में टेक महिंद्रा का नेट प्रॉफिट 2,461 करोड़ रुपये घटकर 2,396.80 करोड़ रुपये रहा गया। जबकि FY23 में यह 4,857 करोड़ रुपये था। इस बीच, FY24 का रेवेन्यू 51,995.50 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 में रिपोर्ट किए गए 53,290.20 करोड़ रुपये से कम है।
Also read: Vedanta Q4 results: मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 27% गिरकर 2,273 करोड़ पर आया, रेवेन्यू भी घटा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी का एबिटा (EBITDA) सालाना आधार पर 30 फीसदी से ज्यादा घटकर 1,407.80 करोड़ रुपये हो गई। पिछले तिमाही की तुलना में इसमें 23 फीसदी की वृद्धि हुई। Q4FY24 में EBITDA मार्जिन 10.9 फीसदी दर्ज किया गया, जबकि Q4FY23 में यह 14.7 फीसदी था, जो कि 380 बीपीएस कम है।
बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (5 रुपये अंकित मूल्य) के डिविडेंड की सिफारिश की। यदि मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड का भुगतान 9 अगस्त, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।
टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी ने कहा, “जैसा कि हम वित्त वर्ष 2025 में कदम रख रहे हैं, हम ग्राहकों के खर्च में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, जो आगे बेहतर राजस्व प्रदर्शन के लिए हमारी आशावाद को बढ़ावा देता है।” उन्होंने कहा कि FY24 ने आईटी सर्विस सेक्टर के लिए चुनौतियां पेश की है।
जोशी ने कहा, “…फिर भी, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच, हम डिजिटल अपनाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति देख रहे हैं।”
(PTI के इनपुट के साथ)