टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुख्य कार्य अधिकारी के कृत्तिवासन का वेतन पैकेज बीते वित्त वर्ष 2025 में 4.6 फीसदी बढ़कर 26.5 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2024 में उनका वेतन पैकेज 25.35 करोड़ रुपये था। कंपनी की सालाना रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। कंपनी के साथ दो साल पूरा करने वाले कृत्तिवास का वेतन 1.27 करोड़ रुपये से बढ़कर साल 2025 में 1.39 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा उन्हें लाभ, भत्तों और सुविधाओं के रूप में 2.12 करोड़ रुपये और कमीशन के रूप में 23 करोड़ रुपये मिले। कर्मचारियों के औसत वेतन सा उनका वेतन अनुपात 329.8 है।
कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी की वेतन वृद्धि पिछले साल टीसीएस द्वारा अपने कर्मचारियों को दी गई वेतन वृद्धि के करीब-करीब अनुरूप है। सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पिछले साल कर्मचारियों के वेतन में औसतन 4.5 से 7 फीसदी का इजाफा किया था जिसमें भारत में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को दो अंकों में वेतन वृद्धि मिली।
मगर साल के दौरान पदोन्नति और अन्य आधार पर वेतन संशोधनों को शामिल करने के बाद कुल वृद्धि 5.5 से 7.5 फीसदी के दायरे में है। भारत से बाहर के कर्मचारियों के वेतन में 1.5 से 6 फीसदी के बीच वृद्धि हुई।
शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में कृत्तिवासन ने मौजूदा भू-राजनीतिक और व्यापक आर्थिक माहौल को काफी चुनौती भर बताया है। उन्होंने कहा है कि बुनियादी ढांचे, डेटा प्लेटफॉर्म, मॉडल और एआई मूल व्यावसायिक अनुप्रयोगों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) परिवेश में महत्त्वपूर्ण नवाचार हो रहे हैं।