facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, अमेरिकी बाजारों में तेजी; गुरुवार को चढ़ेगा बाजार ?गाजा में बड़ी सफलता! इजरायल-हमास के बीच शांति समझौते पर सहमति बनी, ट्रंप ने किया ऐलानग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुना

Tata Steel Q2 results: मुनाफे की राह पर लौटी टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी, नेट प्रॉफिट 759 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Tata Steel Q2 results: टाटा स्टील का खर्च सालाना आधार पर 55,853.35 करोड़ रुपये से घटकर 52,331.58 करोड़ रुपये रह गया।

Last Updated- November 06, 2024 | 6:56 PM IST
Tata Steel

Tata Steel Q2 results: टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी, टाटा स्टील ने बुधवार, 6 नवंबर को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान किया।

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि Q2FY25 में टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट 758.84 करोड़ रुपये रहा है। खर्च कम होने से कंपनी मुनाफे में लौटी है। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 6,511.16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 54,503.30 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 55,910.16 करोड़ रुपये थी। टाटा स्टील का खर्च सालाना आधार पर 55,853.35 करोड़ रुपये से घटकर 52,331.58 करोड़ रुपये रह गया।

 

First Published - November 6, 2024 | 6:56 PM IST

संबंधित पोस्ट