Tata Power Renewable Energy ने अपने 510 मेगावाट सौर-पवन हाइब्रिड परियोजना (solar-wind hybrid project) से बिजली सप्लाई के लिए Tata Power Delhi Distribution Ltd (TPDDL) के साथ समझौता किया है। शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई।
यह देश की सबसे बड़ी हाइब्रिड परियोजनाओं में से एक है। इसकी क्षमता 170 मेगावाट सौर ऊर्जा और 340 मेगावाट पवन ऊर्जा है।
बयान के अनुसार, इस परियोजना से टाटा पावर और दिल्ली सरकार के संयुक्त उपक्रम Tata Power DDL के लिए वार्षिक रूप से 1.54 अरब यूनिट कार्बन उत्सर्जन की बचत होगी।
Tata Power DDL उत्तरी दिल्ली में लगभग 70 लाख से अधिक आबादी को बिजली आपूर्ति करती है। समझौते के तहत 170 मेगावाट सौर व 340 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता की बिजली खरीदी जाएगी।