facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Tata Power Q1 results: टाटा ग्रुप की कंपनी को हुआ अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा, शेयरों ने 1 साल मे दिया 86% रिटर्न

Tata Power Q1 results 2025: टाटा पावर का Q1FY25 में रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 16,810 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

Last Updated- August 06, 2024 | 7:15 PM IST
renewable energy

Tata Power Q1 results 2025: टाटा ग्रुप की एनर्जी सेक्टर की कंपनी टाटा पावर ने आज वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के परिणाम (Tata Power Q1 Results 2025) घोषित कर दिए हैं। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही यानी जून तिमाही में टाटा पावर का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (Tata Power consolidated net profit YoY) 31 फीसदी बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही (Q1FY24) में यह 906 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि टाटा पावर के लिए जून तिमाही का मुनाफा अबतक की किसी तिमाही के मुकाबले सबसे बड़ा नेट मुनाफा था। कंपनी ने कहा कि संचालन क्षमता (operational efficiency) की मजबूती की वजह से यह मुनाफा देखने को मिला।

टाटा पावर ने बताया कि कंपनी ने उत्पादन, ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन और रिन्यूबल एनर्जी के अपने सभी बिजनेस में मजबूत ऑपरेशनल एफिसिएंसी और बेहतर एग्जिक्यूशन के दम पर अभी तक का सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा तो दर्ज ही किया, साथ ही साथ लगातार 19वीं तिमाही में नेट मुनाफे में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा।

कंपनी के बयान के मुताबिक, टाटा पावर के कुल मुनाफे में 84 फीसदी हिस्सेदारी इन्हीं बिजनेस की वजह से हुई। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में यह हिस्सेदारी 72 फीसदी थी।

बढ़ा टाटा पावर का रेवेन्यू

टाटा पावर का Q1FY25 में रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 16,810 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले यानी Q1FY24 में 15,003 करोड़ रुपये रहा था। कामकाजी मुनाफा (EBITDA) की बात की जाए तो यह भी YoY 11 फीसदी बढ़कर 3,350 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,005 करोड़ रुपये रहा था।

4,000 करोड़ रुपये दर्ज किया कैपेक्स

टाटा पावर ने बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही (Q1FY25) में 4,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च (capex) दर्ज किया है। Q1FY25 तक इसकी क्लीन और ग्रीन एनर्जी की स्थापित क्षमता 6.1 गीगावॉट है, जो कंपनी की कुल क्षमता का 41 प्रतिशत है। कंपनी ने कहा कि 5.3 गीगावॉट का एग्जिक्यूशन अभी और होने वाला है।

यूटिलिटी-स्केल EPC और ग्रुप कैप्टिव सहित सोलर रूफटॉप के लिए कंबाइंड ऑर्डर 15,500 करोड़ रुपये है, जिसकी सप्लाई करनी है। टाटा पावर अपनी नई सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और मजबूत चैनल पार्टनर नेटवर्क के दम पर रेजीडेंसियल रूफटॉप सेगमेंट में 20 फीसदी बाजार हिस्सेदारी (मार्केट शेयर) हासिल करने जा रही है।

टाटा पावर मे फाइनेंशियल रिजल्ट के बाद बयान में क्या कहा

टाटा पावर के CEO और प्रबंध निदेशक (MD) प्रवीर सिन्हा ने कहा कि परिचालन दक्षता, एग्जिक्यूशन एक्सलेंस और लगातार बिजनेस मोमेंटम के कारण कंपनी के सभी बिजनेस फायदे के साथ बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए नियोजित पूंजीगत खर्च (planned capex) 20,000 करोड़ रुपये है और कंपनी नई और उभरती क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी को अपनाने और लीड करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें पंप वाली पनबिजली परियोजनाएं (pumped hydro projects), भूटान में जलविद्युत परियोजनाएं (hydropower projects) और छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों को विकसित करने के अवसर शामिल हैं।

शेयरों ने 1 साल में दिया 86 फीसदी रिटर्न

आज यानी 6 अगस्त को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, मगर इन सबके बीच टाटा पावर के शेयरों में मजबूती बनी रही। NSE पर टाटा पावर के शेयर 1.08 % की बढ़त के साथ 439.50 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान टाटा पावर की शेयर प्राइस 449.40 के हाई लेवल तक पहुंच गई थी, जबकि इसके शेयर 438 रुपये पर ओपन हुए थे।

आज शेयर बाजार के बंद होने के बाद आज कंपनी के रिजल्ट्स आए, ऐसे में फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की वजह से शेयरों पर क्या असर होगा, वह कल यानी बुधवार को देखने को मिलेगा।

अगर एक साल का आंकड़ा देखा जाए तो टाटा पावर के शेयरों ने निवेशकों को 86 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो उसका पैसा कुल अब 1.86 लाख रुपये बन गया होगा। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने करीब 12 फीसदी का रिटर्न दिया है।

First Published - August 6, 2024 | 6:21 PM IST

संबंधित पोस्ट