Tata Motors Q4 Results: टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज यानी शुक्रवार को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि FY24 की चौथी तिमाही में उसका समेकित नेट मुनाफा (consolidated net profit) 222 फीसदी बढ़कर 17,407.18 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 5,407.79 करोड़ रुपये रहा था।
एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी की टैक्स क्रेडिट और लग्जरी कार जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की दमदार बिक्री से मुनाफा कमाने में मदद मिली।
टाटा मोटर्स का Q4FY24 में रेवेन्यू 13.3 फीसदी बढ़कर 119,986.31 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 105,932.35 करोड़ रुपये रहा था। यह अब तक का किसी तिमाही का सबसे ज्यादा रेवेन्यू है।
कंपनी का एबिटा (EBITDA) पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 26.6 फीसदी बढ़कर 17.9 हजार करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 6 रुपये प्रति शेयर के लाभांश (dividend) को मंजूरी दे दी है। सालाना आम बैठक (AGM) में अगर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी 28 जून 2024 से पहले निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिविडेंड की रकम ट्रांसफर कर देगी।
टाटा मोटर्स के मुनाफे को लग्जरी कार जगुआर ऐंड लैंड रोवर से काफी दम मिला है। चौथी तिमाही में JLR का रेवेन्यू 10.7 फीसदी बढ़कर 9.7 बिलियन यूरो हो गया।
इसी तरह कमर्शियल वाहनों की बिक्री से कंपनी का रेवेन्यू 1.6 फीसदी बढ़कर 21.6 हजार करोड़ रुपये हो गया, जबकि पैसेंजर वाहनों की बिक्री से रेवेन्यू में 19.3 फीसदी का शानदार इजाफा देखने को मिला और कंपनी ने 14.4 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया।
टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 24 में नेट मुनाफा 1200 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने FY24 में 31,399.09 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि FY23 में यह 2,414.29 करोड़ रुपये था।
इसी तरह FY24 के दौरान रेवेन्यू में भी 26.58 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 437,927.77 रहा, जो कि FY23 में 345,966.97 करोड़ रुपये रहा था।
नतीजों पर बयान देते हुए टाटा ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) पी बी बालाजी ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2024 के परिणामों की रिपोर्ट करना सुखद है, जिसके दौरान टाटा मोटर्स समूह ने अपना अब तक का सबसे अधिक राजस्व, मुनाफा और फ्री कैश फ्लो दिया। भारत का व्यवसाय अब कर्ज मुफ्त है, और हम वित्त वर्ष 2025 में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध ऑटोमोटिव ऋण-मुक्त (net automotive debt-free) बनने की राह पर हैं। व्यवसाय अपनी रणनीतियों पर अच्छा क्रियान्वयन कर रहे हैं और इसलिए, हम आने वाले वर्षों में इस मजबूत प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए आश्वस्त हैं।’
कंपनी के शेयरों में आज 1.62 फीसदी की उछाल देखने को मिली। BSE पर ये 16.70 अंकों के उछाल के साथ 1046.85 रुपये पर बंद हुए।