facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

Tata Motors के कमर्शियल वाहन 2 फीसदी तक होंगे महंगे, इस तारीख से लागू होंगी नई कीमतें; शेयरों में जबरदस्त उछाल

इसी साल जनवरी महीने में Tata Motors ने अपने कमर्शियल वाहनों (CV) के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाए थे। इस लिहाज से कंपनी की तरफ से यह अब तक का साल का दूसरा इजाफा है।

Last Updated- March 07, 2024 | 5:10 PM IST
क्या निफ्टी, सेंसेक्स, MSCI से बाहर होगी टाटा मोटर्स?, Will Tata Motors drive out of Nifty, Sensex, MSCI, FTSE? What analysts say

Tata Group की वाहन बनाने और बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज अपने वाणिज्यिक वाहनों (commercial vehicles) की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा कि 1 अप्रैल, 2024 से उसके कमर्शियल वाहनों के दाम 2 फीसदी तक बढ़ जाएंगे।

गौरतलब है कि इसी सास, जनवरी महीने में टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों (CV) के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाए थे। इस लिहाज से कंपनी की तरफ से यह अब तक का साल का दूसरा इजाफा है।

क्या है Tata Motors के वाहनों की कीमत बढ़ने की वजह?

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वह पिछली इनपुट लागतों की असर की भरपाई करना चाहती है, इसलिए कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। यह कीमतें अलग-अलग मॉडल के मुताबिक, अलग-अलग लागू होंगी।

रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने बुधवार को कहा कि कमर्शियल व्हीकल अपने लोन को आसानी से पूरा करने के लिए पर्याप्त आय और कैश फ्लो जनरेट करेगी।

इस बीच, आज ही के दिन फाडा ( Federation of Automobile Dealers Associations-FADA) ने डेटा रिलीज कर बताया है कि फरवरी महीने में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी है। इस सेगमेंट के वाहनों की बिक्री फरवरी में 88,367 रही, जबकि जनवरी 2024 में यह 84,337 यूनिट थी।

Tata Motors के कौन-कौन से वाहन आते हैं कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ?

भारत के सबसे बड़े कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों में ट्रक, बस, वैन, स्मॉल ट्रक्स-जो थोड़े सामानों को लाने-ले जाने का काम करती है यानी पिक अप्स (pick-ups), जैसे वाहन शामिल हैं। टाटा मोटर्स की तरफ से 1 अप्रैल को इन सभी वाहनों के दाम बढ़ा दिए जाएंगे। हालांकि, कीमत की बढ़ोतरी वाहनों के अनुसार ही होगी।

आगे का क्या है प्लान?

इस सप्ताह की शुरुआत में, टाटा मोटर्स ने कहा था कि वह अपने कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के बिजनेस को अपने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट से अलग करेगी। इससे टाटा मोटर्स की व्हीकल सेगमेंट की दो लिस्टेड कंपनियां हो जाएंगी, यानी इनका डीमर्जर होगा। 

चढ़े शेयर

टाटा मोटर्स के शेयरों में आज शानदार उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर NSE पर 2 फीसदी की उछाल के साथ 1,038 रुपये पर बंद हुए। इसके शेयर आज NSE के टॉप परफॉर्मिंद स्टॉक्स की लिस्ट में भी शामिल रहे।

First Published - March 7, 2024 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट