पिज्जा, बर्गर जैसे खाने-पीने के सामान की डिलीवरी करने वाली कंपनी Swiggy ने न्यू ईयर की इव पर शनिवार को देश भर में 3.50 लाख बिरयानी और 2.5 लाख से अधिक पिज्जा के आर्डर की डिलीवरी की। कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Swiggy ने यह भी कहा कि ट्विटर पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आए। उसके बाद लखनवी बिरयानी के 14.2 प्रतिशत और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आए।
सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”इस दिन 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी पहुंचाई गई।”
हैदराबाद के प्रमुख रेस्तरां बावर्ची ने न्यू ईयर की इव पर हर एक मिनट में औसतन बिरयानी के दो आर्डर की डिलीवरी की। इस भारी मांग को पूरा करने के लिए इस रेस्तरां ने 15 टन बिरयानी बनाई थी।
Swiggy ने शनिवार रात साढ़े 10 बजे अपने एक ट्वीट में कहा, “dominos India को पिज्जा के 61,287 ऑर्डर मिले हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके साथ ऑरेगेनो के कितने पैकेट गए होंगे।” कंपनी सूत्रों ने बताया कि कुल 2.5 लाख से अधिक पिज्जा ग्राहकों तक पहुंचाए गए।