facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

स्टार्टअप्स को नई ऊंचाई देने वाले रतन टाटा: पेटीएम, ओला और अन्य में निवेश की कहानी

रतन टाटा ने पेटीएम, ओला और स्नैपडील जैसी स्टार्टअप इकाइयों में निवेश कर उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया

Last Updated- October 10, 2024 | 10:28 PM IST
Budget: 5-year extension of incorporation deadline brings cheer to startups

टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने स्टार्टअप इकाइयों को परवान चढ़ने में भी मदद की है। रतन टाटा ने पिछले कई वर्षों के दौरान कई सफल स्टार्टअप इकाइयों में निवेश किए थे। रतन टाटा का वह बयान काफी मशहूर हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने इन इकाइयों में निवेश को ‘सीखने के नए अनुभव’ के तौर पर देखा है।

पिछले एक दशक के दौरान रतन टाटा ने पेटीएम, ओला और स्नैपडील में निवेश कर उन्हें बुलंदी छूने में मदद मदद पहुंचाई। उदाहरण के लिए पेटीएम की शुरुआत एक मामूली मोबाइल रीचार्ज प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी मगर टाटा समूह से निवेश के बाद इसने देश में डिजिटल क्रांति की शुरुआत में अहम भूमिका निभाई और वित्त-तकनीक क्षेत्र की एक नायाब कंपनी बन गई।

इसी तरह, ओला भी एक बड़ी कंपनी बन गई है और अब इसकी तीन सहायक इकाइयां हैं। इनमें एक एआई कंपनी कृत्रिम, दूसरी इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार इकाई ओला इलेक्ट्रिक और तीसीर ओला कैब हैं। रतन टाटा नई प्रतिभाओं एवं नई पहल को तवज्जो देते थे और उनमें निवेश करने की चाहत भी रखते थे। टाटा का श्वान प्रेम किसी से छुपा नहीं था। उनके इस लगाव को देखकर एक बार टाटा एलेक्सी के एक डिजाइन इंजीनियर ने उन्हें एक पत्र लिखा।

इस पत्र में उस इंजीनियर ने एक संयुक्त उद्यम शुरू करने का प्रस्ताव दिया था जिसके तहत गलियों में लावारिस कुत्तों के लिए एक सुरक्षा कॉलर तैयार करने की बात कही गई थी ताकि आपस में लड़ाई में उनकी जान बच सके।

वह इंजीनियर शांतनु नायडू थे जो बाद में टाटा ने निकट सहयोगी बने और बाद में टाटा ट्रस्ट के सबसे कम उम्र के महाप्रबंधक बन गए। दोनों की मित्रता प्रगाढ़ हुई तो रतन टाटा ने नायडू की स्टार्टअप इकाई गुडफेलोज में निवेश किया। गुडफेलोज वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करने के उद्देश्य से बनाई गई है। टाटा ने विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 40 नई स्टार्टअप इकाइयों में निवेश किए।

First Published - October 10, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट