facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

वजीरएक्स ने साइबर हमले के बाद $7.3 करोड़ अन्य एक्सचेंजों को भेजे: कॉइनस्विच

वज़ीरएक्स ने अपने आधिकारिक बयान में आरोप से इनकार नहीं किया। लेकिन कहा कि कॉइनस्विच को यूजर्स को रिज़र्व और वॉलेट पते के प्रमाण की वास्तविक समय ट्रैकिंग प्रदान करनी चाहिए।

Last Updated- October 21, 2024 | 9:52 PM IST
WazirX

संकट से जूझ रही क्रिप्टो एक्सचेंज फर्म वजीरएक्स (WazirX) ने अपने प्लेटफॉर्म पर हुई सुरक्षा चूक के बाद बाइबिट और क्यूकॉइन जैसे एक्सचेंजों को 7.3 करोड़ डॉलर की रकम भेजी थी। प्रतिस्पर्धी क्रिप्टो कंपनी कॉइनस्विच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह आरोप लगाया। इस सुरक्षा सेंध की वजह से वजीरएक्स के प्लेटफॉर्म से 23 करोड़ डॉलर की क्रिप्टो संपत्तियां चोरी हो गई थीं।

कॉइनस्विच के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी आशिष सिंघल ने कहा कि 54.65 करोड़ डॉलर की देनदारियों से जूझ रही वजीरएक्स ने बाइबिट को 7.213 करोड़ डॉलर और क्यूकॉइन को 15 लाख डॉलर की धन राशि स्थानांतरित की।

वजीरएक्स ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सिंघल की क्रिप्टो फर्म ने भारतीय रुपये और और वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्तियों (वीडीए) में निवेश किया है, जो वजीरएक्स के पास जमा हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘हम अपना पैसा वसूलने के लिए वजीरएक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं। इसलिए हमारे लिए उनके द्वारा साझा की गई जानकारी समझना जरूरी है।’

कॉइनस्विच ने वजीरएक्स के प्लेटफॉर्म से 2 प्रतिशत पैसा वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया है। उसके रुपये में 12.4 करोड़ रुपये, ईआरसी20 टोकन में 28.7 करोड़ रुपये और वजीरएक्स के अन्य टोकन में 39.9 करोड़ रुपये थे। वजीरएक्स को सुरक्षा सेंध की वजह से अपनी करीब 45 प्रतिशत क्रिप्टो परिसंपत्तियों से हाथ धोना पड़ा।

First Published - October 21, 2024 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट