मशहूर बॉलीवुड ऐक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों स्टार्ट अप फर्मों में लगातार निवेश बढ़ाते जा रहे हैं। पिछले ही साल उन्होंने फिटनेस स्टार्ट अप Aquatein में निवेश किया था और फिर वे जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) को कंपटीशन देने के लिए मैदान में उतर आए हैं। मंगलवार को सुनील शेट्टी ने ऐलान किया कि वह फूड डिलिवरी ऐप ‘वायु’ (Waayu) लॉन्च कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका यह प्लेटफॉर्म जीरो कमीशन पर डिलिवरी करेगा।
बता दें कि सुनील शेट्टी इस कंपनी में इक्विटी होल्डर हैं औऱ साथ ही साथ इसके ब्रांड एंबेस्डर भी हैं। इस प्लेटफॉर्म के फाउंडर अनिरुद्ध कोटगिरे और मंदार लांडे हैं। यह ऐप मुख्य रूप से होटल, रेस्टोरेंट और कैटेरिंग (HORECA) पर फोकस करेगा और बिना किसी कमीशन के फूड डिलिवरी करेगा।
रेस्टोरेंट से कितना पैसा लेगा Waayu ऐप
फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Waayu अभी शुरुआती दौर में सभी रेस्टोरेंट से 1,000 रुपया लेगा, जो मासिक चार्ज होगा। कुछ समय के बाद यह अमाउंट बढ़कर 2,000 रुपये हो जाएगा।
कहां-कहां हो रही है Waayu की फूड डिलिवरी
ऐक्टर सुनील शेट्टी ने इस प्लेटफॉर्म (वायु) की शुरुआत मुंबई में कर दिया है। मुंबई के इंडियन होटल ऐंड रेस्टोरेंट ( Indian Hotel and Restaurant Association- AHAR) द्वारा समर्थित इस प्लेटफॉर्म के साथ मुंबई के कई रेस्टोरेंट तेजी से जुड़ रहे हैं। अभी तक इस ऐप पर जुड़ने वाले रेस्टोरेंट ज्यादातर मीरा भायंदर, नवी मुंबई, मुंबई BMC, ठाणे, पुणे, पालघर के हैं।
Also read: कम पैसे खर्च करके कैसे ONDC से ऑर्डर करें फूड? जानें हर बात
वायु के फाउंडर लांडे ने कहा कि फर्म अगले तीन महीने में 10,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट को जोड़ने की कोशिश कर रही है। ये रेस्टोरेंट मुंबई, पुणे और आसपास के इलाकों से जोड़े जाएंगे।
कंपनी ने कहा कि अभी यह मुंबई में ही डिलिवरी कर रही है लेकिन कुछ ही समय में भारत के अन्य इलाकों में अपनी पहुंच बढ़ाएगी। कंपनी का कहना है कि यह भारत के सभी मेट्रो शहरों और छोटे शहरों में अपनी पहुंच जल्द ही बढ़ाएगी।
अब तक का कैसा है Waayu का परफॉर्मेंस
Waayu ऐप पर मुंबई के कई मशहूर होटल औऱ रेस्टोरेंट जुड़ चुके हैं। इस ऐप पर नॉर्थ इंडियन, मुंबई की स्पेशल डिश बनाने वाले होटल, साउथ इंडियन फूड डिलिवर करने वाले होटल लगातार जुड़ रहे हैं। ऐप डाउनलोड करने वाले यूजर्स की संख्या भी 5,000 को पार कर चुकी है। वायु प्लेटफॉर्म पर महेश लंच होम, भगत ताराचंद, बनाना लीफ, डेल्ही जायका, कीर्ति महल, फारसी दरबार, लाडू सम्राट, शिव सागर, गुरु कृपा जैसे कई रेस्टोरेंट आ चुके हैं।
Also read: Swiggy का मूल्यांकन घटने के बाद टूटा Zomato का शेयर, ONDC की वजह से दोनों कंपनियां खतरे में
स्टार्टअप इकोसिस्टम के बारे में बात करते हुए, शेट्टी ने मनीकंट्रोल से कहा, ‘हमें पता है कि यह फंडिंग का दौर चल रहा है ऐसे में कैश बर्न के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम अच्छी रहे और काम चलता रहे यानी कैश फ्लो बना रहे। मैं यूनिकॉर्न के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, मुझे अब उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। यदि आप हर स्टार्ट-अप को एक यूनिकॉर्न के रूप में देखने जा रहे हैं तो यह होना संभव नहीं है।’
कैसे होगा ऑर्डर पर पेमेंट
फर्म वायु ने बताया कि कस्टमर की तरफ से जो भी पेमेंट किया जाएगा उसे सीधे रेस्टोरेंट के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। रेस्टोरेंट को सभी तरह के पेमेंट प्लेटफॉर्म जैसे UPI, Paytm, Google Pay, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर Wayu की तरफ से डायरेक्ट पेमेंट कर दिया जाएगा। यहां तक कि अगर कस्टमर की तरफ से कैश ऑन डिलिवरी की गई है तो भी उसे तुरंत रेस्टोरेंट के खाते में डाल दिया जाएगा। यानी यह करीब उसी तरह से काम करेगा जैसे अन्य फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म करते हैं।
Also read: Go First के कर्मचारियों को राहत, NCLT ने याचिका स्वीकार करते हुए मैनेजमेंट को किया सस्पेंड
ONDC के साथ भी जुड़ने की योजना
Zomato और Swiggy को टक्कर दे रहा ONDC अभी 3 फीसदी कमीशन ले रहा है। वहीं, वायु ऐप जीरो फीसदी कमीशन लेगा। हालांकि, कंपनी ने कहा कि यह जल्द ही ONDC यानी Open Network for Digital Commerce के साथ भी जुड़ने की योजना बना रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में फूड डिलिवरी ऐप के बीच में कितना ज्यादा कंपटीशन आने वाला है।