facebookmetapixel
Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त किया

SpiceJet Q1 results: एयरलाइन का 20 फीसदी घटा नेट मुनाफा, कंपनी जुटाएगी 3,000 करोड़ रुपये का फंड; गिरे शेयर

SpiceJet q1 results 2025: स्पाइसजेट का Q1FY25 में राजस्व घटकर 1708.24 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि Q1FY24 में यह 2003.59 करोड़ रुपये रहा था।

Last Updated- August 14, 2024 | 7:09 PM IST
SpiceJet successfully settles $23.39 million dispute with Aircastle, Wilmington Trust SpiceJet ने एयरकैसल, विलमिंगटन ट्रस्ट के साथ 2.339 करोड़ डॉलर का विवाद सफलतापूर्वक सुलझाया

SpiceJet Q1 results 2025: भारत की एविएशन सेक्टर की कंपनी स्पाइसजेट ने आज वित्त वर्ष 25 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए परिणाम (Spicejet Q1 Results 2025) घोषित कर दिए हैं। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान इसका कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर (YoY Consolidated net profit) 20% कम होकर 1,58.18 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 197.62 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही आधार पर देखा जाए तो स्पाइसजेट का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही (Q4FY24) में 126.87 करोड़ रुपये रहा था। जबकि, इससे पहले वाली तिमाही यानी दिसंबर तिमाही में स्पाइसजेट को 299 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा (net loss) हुआ था।

रेवेन्यू में आई गिरावट

स्पाइसजेट का Q1FY25 में राजस्व (Spicejet Q1 Revenue) घटकर 1708.24 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि Q1FY24 में यह 2003.59 करोड़ रुपये रहा था। इस लिहाज से कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 14.74 फीसदी की गिरावट आई है। मार्च तिमाही में कंपनी ने 1738.38 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

स्पाइसजेट की कुल खर्च और कुल आय भी घटी

जबकि कंपनी की कुल आय (total income) 8.3% घटकर 2,077.8 करोड़ रुपये हो गई, इसका कुल खर्च सालाना आधार पर 7% से ज्यादा कम होकर 1,919.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 2266.86 करोड़ रुपये और कुल खर्च 2069.24 करोड़ रुपये रहा था।

विवादों से घिरी है स्पाइसजेट

गौरतलब है कि स्पाइसजेट विमान पट्टेदारों, विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं के बकाया भुगतान को लेकर कानूनी लड़ाई में घिरी हुई है। कंपनी को दिल्ली हाईकोर्ट और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) से अवमानना ​​​​नोटिस का सामना कर रही है। एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी पिछले पांच सालों में तेजी से घटकर घरेलू विमानन बाजार में जून 2024 में 3.8% हो गई है, जो जून 2023 में 4.4% और जून 2019 में 15.6% थी।

12 अगस्त को ही स्पाइसजेट के इंजन पट्टादाताओं ने कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) अजय सिंह के उस अनुरोध को नकार दिया, जिसमें उन्होंने अपना बकाया राशि चुकाने के लिए 25 लाख डॉलर वैल्यू के अपने शेयरों को गिरवी रखने की पेशकश की थी। नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट ने कोर्ट से कहा कि अगर कंपनी 30 सितंबर तक भुगतान नहीं कर पाती है तो सिंह अपने शेयर को गिरवी रखने के लिए भी तैयार हैं।

हालांकि, इससे पहले कलानिधि मारन के साथ विवाद में SpiceJet को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उन्हें एयरलाइन के खिलाफ कलानिधि मारन के साथ विवाद में मध्यस्थता मामले को सिंगल बेंच के पास भेजने की दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश में कोई खामी नहीं मिली है।

स्पाइसजेट जुटाएगी 3,000 करोड़ रुपये का फंड

स्पाइसजेट ने आज कहा कि वह क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। यह प्रक्रिया सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। कंपनी की योजना QIP के जरिये पंड जुटाकर प्लेन की संख्या, परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने और देनदारियों का निपटान करना है।

शेयरों में गिरावट

स्पाइसजेट के शेयर (Spicejet share price) आज bse पर 2.50% की गिरावट के साथ 55.03 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने 1 साल में करीब 64 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि, 3 महीने में इसके शेयर 8.5 फीसदी और 1 महीने में 1.4 फीसदी तक गिरे हैं। मौजूदा समय में स्पाइसजेट का मार्केट कैप (spicejet m-cap) 4,366.11 करोड़ रुपये है।

First Published - August 14, 2024 | 7:09 PM IST

संबंधित पोस्ट