facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Spicejet: 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के बाद एयरलाइन ने चुकाया कर्मचारियों का बकाया वेतन, क्यों आया था कंपनी पर संकट

Spicejet से अगस्त में कुल 302,000 घरेलू यात्रियों ने सफर किया, जो सालाना आधार पर (YoY) 44.2% की गिरावट को दर्शाता है।

Last Updated- September 26, 2024 | 9:45 PM IST
Spicejet Q2FY26 results

SpiceJet clears employee salary dues: कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने आज यानी बुधवार देर रात अपने कर्मचारियों के जून से अगस्त तक के वेतन का बकाया भुगतान कर दिया। कंपनी ने कर्मचारियों का वेतन बकाया उस समय चुकाया है जब कुछ दिन पहले ही इसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

स्पाइसजेट की इस प्रक्रिया पर करीबी से जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘स्पाइसजेट ने कर्मचारियों के सभी लंबित वेतन बकाया (pending salary dues) का भुगतान कर दिया है। सभी कर्मचारियों का जुलाई और अगस्त का वेतन और जिन्हें जून का वेतन नहीं मिला था, उनका भी बकाया भुगतान कल रात कर दिया।’

हाल ही में स्पाइसजेट ने जुटाए थे QIP के जरिये 3,000 करोड़ रुपये

QIP के जरिये पूंजी जुटाने के अलावा, एयरलाइन स्पाइसजेट ने कहा था कि वह पिछले फंडिंग राउंड से अतिरिक्त 736 करोड़ रुपये भी जुटाएगी, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार और विकास योजनाओं (growth plans) को समर्थन मिलेगा।

स्पाइसजेट के नाम थे कई बकाये

पिछले सप्ताह, एयरलाइन ने खुलासा किया था कि उसने अप्रैल 2020 से अगस्त 2024 के बीच लगभग 427 करोड़ रुपये के वैधानिक बकाये (statutory dues) का भुगतान नहीं किया था, जो उसकी ‘वित्तीय स्थिति में कमी’ के कारण था। इसमें सोर्स पर टैक्स कटौती (TDS) के रूप में 219.8 करोड़ रुपये, वस्तु एवं सेवा कर (GST) के रूप में 71.33 करोड़ रुपये और भविष्य निधि (PF) योगदान के रूप में 135.47 करोड़ रुपये शामिल थे।

क्यों स्पाइसजेट पर आया संकट

एयरलाइन ने यह भी खुलासा किया कि उसके 58 में से 36 विमान ग्राउंडेड थे यानी बंद पड़े थे, जिसके पीछे की वजह विमान पट्टेदारों (aircraft lessors) को भुगतान में ‘कथित चूक’, वित्तीय समस्याओं के कारण रखरखाव में समस्या, विमान के स्पेयर पार्ट्स और कंपोनेंट्स की उपलब्धता का न होना थी।

यह तब हुआ जब एयरलाइन का घरेलू बाजार हिस्सेदारी लगातार घटती जा रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से जारी लेटेस्ट डेटा के अनुसार, अगस्त में एयरलाइन की घरेलू यात्री बाजार हिस्सेदारी केवल 2.3% रह गई थी।

एयरलाइन से अगस्त में कुल 302,000 घरेलू यात्रियों ने सफर किया, जो सालाना आधार पर (YoY) 44.2% की गिरावट को दर्शाता है।

पिछले साल जनवरी में, एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी 7.3% थी। पिछले कई तिमाहियों से, यह कम लागत वाली विमानन कंपनी नकदी की कमी और विमान पट्टेदारों, इंजन पट्टेदारों और कर्जदाताओं को बकाये पर कानूनी लड़ाइयों का सामना कर रही है।

First Published - September 26, 2024 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट