facebookmetapixel
Viasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलानसेंसेक्स, निफ्टी अभी पिछले साल के ऑलटाइम हाई से पीछे, भारतीय शेयर बाजार में अवसर

Samsung को भारत में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से बड़ा झटका, कंपनी पर 520 मिलियन डॉलर का लगा जुर्माना

यह मामला 2018 से 2021 के बीच सैमसंग द्वारा आयात किए गए एक खास टेलीकॉम उपकरण "रिमोट रेडियो हेड" से जुड़ा है, जिसे गलत तरीके से क्लासिफाई करने का आरोप है।

Last Updated- May 04, 2025 | 4:04 PM IST
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एलान उस समय हुआ है जब कुछ महीने पहले सैमसंग के इसी प्लांट में कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन हुए थे।
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सैमसंग इंडिया को भारतीय टैक्स अधिकारियों ने बड़ा झटका दिया है। कंपनी पर 520 मिलियन डॉलर का टैक्स और सात कर्मचारियों पर 81 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। कुल मिलाकर, सैमसंग को 601 मिलियन डॉलर की मांग का सामना करना पड़ रहा है। यह राशि सैमसंग इंडिया के पिछले साल के 955 मिलियन डॉलर के मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा है। यह मामला 2018 से 2021 के बीच सैमसंग द्वारा आयात किए गए एक खास टेलीकॉम उपकरण “रिमोट रेडियो हेड” से जुड़ा है, जिसे गलत तरीके से क्लासिफाई करने का आरोप है।

सैमसंग का कहना है कि उसे इस मामले में रिलायंस जियो ने धोखे में रखा। सैमसंग की 17 अप्रैल की एक फाइलिंग के मुताबिक, रिलायंस को 2017 में ही टैक्स अधिकारियों ने इस गलत क्लासिफिकेशन के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन रिलायंस ने सैमसंग को इसकी जानकारी नहीं दी। इतना ही नहीं, टैक्स अधिकारियों ने भी सैमसंग से इस बारे में कभी सवाल नहीं किया। सैमसंग का दावा है कि टैक्स डिपार्टमेंट को उनकी क्लासिफिकेशन की पूरी जानकारी थी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जल्दबाजी में लिया गया फैसला?

सैमसंग ने अपनी फाइलिंग में यह भी कहा है कि टैक्स अधिकारियों ने जनवरी में “जल्दबाजी” में यह आदेश पारित किया और कंपनी को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका नहीं दिया गया। सैमसंग का तर्क है कि इतने बड़े दांव के बावजूद उन्हें उचित सुनवाई नहीं मिली। टैक्स अधिकारियों का आरोप है कि सैमसंग ने कोरिया और वियतनाम से 784 मिलियन डॉलर के आयात पर गलत क्लासिफिकेशन कर ज्यादा मुनाफा कमाने की कोशिश की। जनवरी के आदेश में कहा गया कि सैमसंग ने “बिजनेस नैतिकता और उद्योग मानकों को तोड़कर” सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का काम किया।

यह मामला सैमसंग इंडिया के लिए बड़ा झटका है, जो भारत में स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के बाजार में अग्रणी कंपनियों में से एक है। रिमोट रेडियो हेड 4G टेलीकॉम सिस्टम का एक अहम हिस्सा है, और टैक्स अधिकारियों का कहना है कि यह सैमसंग की आयात रणनीति का केंद्र था। रिलायंस और टैक्स अथॉरिटी ने इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है, और सैमसंग के कर्मचारियों ने जुर्माने के खिलाफ अपील की है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।

First Published - May 4, 2025 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट